ETV Bharat / state

बर्फबारी से बंद हुए रास्ते, पुलिस जवानों ने स्ट्रेचर पर बुजुर्ग मरीज को साडा बैरियर के दूसरी तरफ पहुंचाया - Lahaul Spiti Weather

Heavy Snowfall in Lahaul Spiti: लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद लगभग सब रास्ते बंद हो गए हैं. गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है. ऐसे में लाहौल स्पीति पुलिस के जवानों ने एक बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर पर उठाकर पैदल ही साडा बैरियर के दूसरी ओर पहुंचाया. जहां से वे दूसरी गाड़ी से इलाज के लिए रवाना हुए.

Police Lifted patient on stretcher to other side of SADA Barrier in Lahaul Spiti
Police Lifted patient on stretcher to other side of SADA Barrier in Lahaul Spiti
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 2:05 PM IST

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बर्फबारी के चलते घाटी के लगभग सभी रास्ते बंद हो गए हैं. जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल ठप है. सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में आ रही है. इन्हीं कठीन परिस्थितियों के बीच जिला लाहौल स्पीति पुलिस विभाग के जवानों ने आज गोहरमा के बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर पर उठा कर साडा (SADA) बैरियर के दूसरी तरफ सुरक्षित पहुंचाया. जहां से बुजुर्ग मरीज को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर इलाज के लिए कुल्लू भेजा गया.

पुलिस जवानों ने की मदद

गोहरमा के रहने वाले बुजुर्ग प्रेम चंद को सीढ़ियों से गिरने के बाद फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर ने कुल्लू के लिए रेफर किया था, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते घाटी के सभी रास्ते बंद हैं. मिली जानकारी के मुताबिक आज सिस्सु पुलिस चौकी में सुबह मरीज के बेटे राकेश कुमार ने बताया की उसके पिता को कुल्लू अस्पताल लेकर जाना है, लेकिन सिस्सू के पास रास्ते बंद होने से उनका अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक पहुंचा मुश्किल है. इस दौरान पुलिस चौकी सिस्सू से एक टीम को बुजुर्ग मरीज की मदद के लिए भेजा गया. पुलिस जवानों ने बुजुर्ग को स्ट्रेचर पर रख कर पैदल ही मरीज को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक पहुंचाया. जिसके बाद वहां से दूसरी गाड़ी के जरिए उन्हें कुल्लू अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.

Police Lifted patient on stretcher to other side of SADA Barrier in Lahaul Spiti
बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर पर बैठाकर साडा बैरियर के दूसरी ओर पहुंचाया

अगले 2 दिन मौसम को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग शिमला द्वारा अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, तो ऐसे में आपातकाल में घाटी में फंसे हुए लोगों को जल्द घाटी से बाहर सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है. वहीं, किसी भी आपातकालीन स्थिति से जूझने के लिए जिला लाहौल-स्पीति पुलिस दिन रात सेवा में तत्पर है. गौरतलब है कि घाटी में बर्फबारी के शुरुआती दौर से जिला लाहौल स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस जवान माइनस तापमान में भी निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में मौसम दिखाएगा रूप 'प्रचंड', बर्फबारी से बढ़ सकती है ठंड

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बर्फबारी के चलते घाटी के लगभग सभी रास्ते बंद हो गए हैं. जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल ठप है. सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में आ रही है. इन्हीं कठीन परिस्थितियों के बीच जिला लाहौल स्पीति पुलिस विभाग के जवानों ने आज गोहरमा के बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर पर उठा कर साडा (SADA) बैरियर के दूसरी तरफ सुरक्षित पहुंचाया. जहां से बुजुर्ग मरीज को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर इलाज के लिए कुल्लू भेजा गया.

पुलिस जवानों ने की मदद

गोहरमा के रहने वाले बुजुर्ग प्रेम चंद को सीढ़ियों से गिरने के बाद फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर ने कुल्लू के लिए रेफर किया था, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते घाटी के सभी रास्ते बंद हैं. मिली जानकारी के मुताबिक आज सिस्सु पुलिस चौकी में सुबह मरीज के बेटे राकेश कुमार ने बताया की उसके पिता को कुल्लू अस्पताल लेकर जाना है, लेकिन सिस्सू के पास रास्ते बंद होने से उनका अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक पहुंचा मुश्किल है. इस दौरान पुलिस चौकी सिस्सू से एक टीम को बुजुर्ग मरीज की मदद के लिए भेजा गया. पुलिस जवानों ने बुजुर्ग को स्ट्रेचर पर रख कर पैदल ही मरीज को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक पहुंचाया. जिसके बाद वहां से दूसरी गाड़ी के जरिए उन्हें कुल्लू अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.

Police Lifted patient on stretcher to other side of SADA Barrier in Lahaul Spiti
बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर पर बैठाकर साडा बैरियर के दूसरी ओर पहुंचाया

अगले 2 दिन मौसम को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग शिमला द्वारा अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, तो ऐसे में आपातकाल में घाटी में फंसे हुए लोगों को जल्द घाटी से बाहर सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है. वहीं, किसी भी आपातकालीन स्थिति से जूझने के लिए जिला लाहौल-स्पीति पुलिस दिन रात सेवा में तत्पर है. गौरतलब है कि घाटी में बर्फबारी के शुरुआती दौर से जिला लाहौल स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस जवान माइनस तापमान में भी निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में मौसम दिखाएगा रूप 'प्रचंड', बर्फबारी से बढ़ सकती है ठंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.