भोपाल : मौसम विभाग ने 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक मध्यप्रदेश के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक भोलानाथ पाठक ने बताया, '' उत्तर गुजरात में बने दबाव के क्षेत्र के साथ मॉनसून की ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश में शिवपुरी, सागर, उत्तर पश्चिम झारखंड से होते बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जिसके प्रभाव से 30 अगस्त के बाद मध्यप्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा.''
साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 29 अगस्त से सक्रिय हुआ साइक्लोनिक सर्कुलेशन 30 और 31 अगस्त तक पूर्वी क्षेत्रों में अपना असर दिखाएगा. इससे बने लो प्रेशर एरिया की वजह से भी 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
30 अगस्त से यहां शुरू होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग ने गुरुवार 30 अगस्त से भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभवना जताई है. वहीं मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और निवाड़ी में धूप खिली रहेगी. 31 अगस्त के बाद प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.
Rainfall Warning : 1st September 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 28, 2024
वर्षा की चेतावनी : 1st सितम्बर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #rainfall #telangana #Gujarat@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive @IMDAHMEDABAD @PIBAhmedabad @PIBHyderabad @TelanganaCMO pic.twitter.com/da3rIy1Hq0
1 सितंबर से होगी तेज बारिश
अगर मॉनसून ट्रफ लाइन की वर्तमान स्थिति देखें तो मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर 1 सितंबर को शुरू हो सकता है. इस दौरान साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया जा सकता है. सितंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश का बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना है. इसके चलते लोगों को दिन में उमस से काफी राहत मिलने की संभावना है और रात के न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट हो सकती है.
सीजन की 90 प्रतिशत बारिश पूरी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में अबतक 35 इंच यानी सीजन की 90 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. सितंबर की शुरुआती में बन रहे बारिश के नए सिस्टम की वजह से एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है. माना जा रहा है कि सितंबर में मॉनसून के कोटो से ज्यादा बारिश होगी, जो बोनस साबित होगी.