नई दिल्ली: दिल्ली में फिर से बारिश का दौर शुरू हो होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक राजधानी में झमाझम बारिश हो सकती है. IMD ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद और गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 रह सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मौसम विभाग की भविष्यवाणी, अगले तीन दिन हो सकती है भारी बारिश ! छाता रेन-कोट कर लें तैयार
राजधानी दिल्ली में दिन भर तेज धूप खिली रहने के कारण गुरुवार को दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 88 से 61 प्रतिशत तक रहा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 74 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 76, गुरुग्राम में 93, गाजियाबाद में 89, ग्रेटर नोएडा में 101 और नोएडा में AQI 90 अंक है. दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI लेवल 238 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के दो इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सुबह की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, मौसम विभाग ने बताया- अब फिर कब बरसेगा पानी?