नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार सुबह बारिश हुई तो पिछले कई दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं पहली बारिश में ही दिल्ली की सड़कों पर जलभराव हो गया. दिल्ली को फरीदाबाद और मथुरा से जोड़ने वाले सड़क मथुड़ा रोड पर सरिता विहार अपोलो अस्पताल के पास जाम लगा हुआ नजर आया. गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. इस दौरान ऑफिस जाने वाले लोग परेशान हुए और उनको ऑफिस जाने में देर हुई.
दरअसल, राजधानी में सुबह से हो रही बारिश के बाद कई जगह जल भराव हो गया. दिल्ली के बदरपुर, खानपुर, देवली रोड, संगम विहार जैसे इलाकों में जल जमाव की समस्या भी देखी जा रही है. दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश के बाद लोगों के चेहरे पर जहां एक तरफ मुस्कुराहट देखी गई तो वहीं दूसरी तरफ जल भराव की समस्या से लोग परेशान भी नजर आए.
सुबह के वक्त जब लोग ऑफिस के लिए निकले तो सुबह 7:00 बजे से ही बारिश हो रही थी, बारिश के बाद सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिला. ज्यादातर लोग दिल्ली से गुड़गांव, नोएडा की तरफ नौकरी के लिए जाते हैं लेकिन सुबह से ही जो लोग ऑफिस के लिए निकले थे रास्ते में भीगते हुए नजर आए.
इस दौरान लोगों का कहना है की मौसम तो सुहाना हुआ है, गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन सुबह हम ऑफिस जाने के लिए घर से निकले लेकिन अचानक से ही बारिश की वजह से बीच में ही बस स्टैंड पर रुकना पड़ा. बारिश खत्म हो जाएगी तब ऑफिस की तरफ जाएंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर लंबा जाम, देरी से दफ्तर पहुंचे लोग बोले-कहीं राहत तो कहीं मुसीबत की बारिश