ETV Bharat / state

राजस्थान में मानसून फिर से मेहरबान, बांसवाड़ा के बागीदौरा में 202.0 मि.मी. बरसात - Heavy rain in Rajasthan - HEAVY RAIN IN RAJASTHAN

प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान दिख रहे हैं. उत्तर और पूर्वी इलाकों को भिगोने के बाद, अब मानसून पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से पर मेहरबान नजर आ रहा है. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा में दर्ज की गई.

Heavy rain in Rajasthan
प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 11:46 AM IST

जयपुर: राज्य के पूर्वी हिस्से के साथ-साथ पश्चिम राजस्थान के कई भागों में सोमवार को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा में 20 सेंटीमीटर दर्ज की गई. इसके अलावा बांसवाड़ा के सल्लोपाट में 17 सेंटीमीटर, शेरगढ़ में 1 सेमी, डूंगरपुर के धंबोला में 14 सेमी, वेजा में 13 सेमी, बांसवाड़ा के अरथूना में 11 सेमी , सज्जनगढ़ और लोहारिया में 10-10 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अजमेर में पौने तीन इंच तो चित्तौड़गढ़ में दो इंच पानी बरसा. जयपुर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिली.

उदयपुर व जोधपुर संभाग में तेज बारिश की चेतावनी: राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में मानसून के मेघ मेहरबान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार अलवर और भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कहीं कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और जालोर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजसमंद में मौसम की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

पढ़ें: अजमेर में आफत की बारिश, कई निचली बस्तियों में भरा पानी, दीवार गिरने से 1 घायल

हिण्डौनसिटी में फिर हुआ जलभराव : करौली जिले के हिंडौन सिटी में 16 दिन बाद फिर हुई बरसात के कारण जल भराव के हालात पैदा हो गये. अगस्त के पहले सप्ताह में हुई भारी बारिश के बाद शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. सोमवार रात में बारिश के बाद मंगलवार सुबह हिण्डौन के कटरा बाजार, कम्बलबाल गली और भायलापुरा सहित कई स्थानों पर पानी भर गया.

राजधानी में हो रही है झमाझम बारिश: जयपुर के कई इलाकों में सोमवार से जोरदार बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह को टोंक रोड, सहकार मार्ग, सिविल लाइंस, रामबाग, अजमेर रोड, सोडाला सहित कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारिश के साथ चल रही ठंडी तेज हवाओं से मौसम सुहावना हो गया है. बारिश से कई इलाकों की बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई.

उदयपुर में फ्लाइट्स हुई डायवर्ट : उदयपुर में मध्यम से तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश के दौर से हवाई यातायात पर भी असर देखने को मिला है. मुंबई से उदयपुर आने वाली इंडिगो की 6E 5038 फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया है. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर इसे डाइवर्ट किया गया है. इसके अलावा अन्य फ्लाइट्स के शेड्यूल पर भी असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें: अजमेर में आफत की बारिश, कई निचली बस्तियों में भरा पानी, दीवार गिरने से 1 घायल

बीसलपुर बांध का जलस्तर 314. 07 RL मीटर : भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में हो रही बारिश के बाद एक बार फिर, राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो चुकी है. मंगलवार सुबह बांध का जल स्तर 314.07 आरएल मीटर तक पहुंच गया है. पिछले मानसून में बाँध का अधिकतम जलस्तर 314.01 RL मीटर था. बांध के भराव क्षेत्र में जल स्रोत का मुख्य जरिया त्रिवेणी नदी फिलहाल 3.40 मीटर पर बह रही है. बांध में कुल भराव क्षमता का 74.34 प्रतिशत पानी आ चुका है और लगातार पानी की आवक बनी हुई है.

जयपुर: राज्य के पूर्वी हिस्से के साथ-साथ पश्चिम राजस्थान के कई भागों में सोमवार को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा में 20 सेंटीमीटर दर्ज की गई. इसके अलावा बांसवाड़ा के सल्लोपाट में 17 सेंटीमीटर, शेरगढ़ में 1 सेमी, डूंगरपुर के धंबोला में 14 सेमी, वेजा में 13 सेमी, बांसवाड़ा के अरथूना में 11 सेमी , सज्जनगढ़ और लोहारिया में 10-10 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अजमेर में पौने तीन इंच तो चित्तौड़गढ़ में दो इंच पानी बरसा. जयपुर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिली.

उदयपुर व जोधपुर संभाग में तेज बारिश की चेतावनी: राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में मानसून के मेघ मेहरबान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार अलवर और भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कहीं कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और जालोर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजसमंद में मौसम की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

पढ़ें: अजमेर में आफत की बारिश, कई निचली बस्तियों में भरा पानी, दीवार गिरने से 1 घायल

हिण्डौनसिटी में फिर हुआ जलभराव : करौली जिले के हिंडौन सिटी में 16 दिन बाद फिर हुई बरसात के कारण जल भराव के हालात पैदा हो गये. अगस्त के पहले सप्ताह में हुई भारी बारिश के बाद शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. सोमवार रात में बारिश के बाद मंगलवार सुबह हिण्डौन के कटरा बाजार, कम्बलबाल गली और भायलापुरा सहित कई स्थानों पर पानी भर गया.

राजधानी में हो रही है झमाझम बारिश: जयपुर के कई इलाकों में सोमवार से जोरदार बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह को टोंक रोड, सहकार मार्ग, सिविल लाइंस, रामबाग, अजमेर रोड, सोडाला सहित कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारिश के साथ चल रही ठंडी तेज हवाओं से मौसम सुहावना हो गया है. बारिश से कई इलाकों की बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई.

उदयपुर में फ्लाइट्स हुई डायवर्ट : उदयपुर में मध्यम से तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश के दौर से हवाई यातायात पर भी असर देखने को मिला है. मुंबई से उदयपुर आने वाली इंडिगो की 6E 5038 फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया है. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर इसे डाइवर्ट किया गया है. इसके अलावा अन्य फ्लाइट्स के शेड्यूल पर भी असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें: अजमेर में आफत की बारिश, कई निचली बस्तियों में भरा पानी, दीवार गिरने से 1 घायल

बीसलपुर बांध का जलस्तर 314. 07 RL मीटर : भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में हो रही बारिश के बाद एक बार फिर, राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो चुकी है. मंगलवार सुबह बांध का जल स्तर 314.07 आरएल मीटर तक पहुंच गया है. पिछले मानसून में बाँध का अधिकतम जलस्तर 314.01 RL मीटर था. बांध के भराव क्षेत्र में जल स्रोत का मुख्य जरिया त्रिवेणी नदी फिलहाल 3.40 मीटर पर बह रही है. बांध में कुल भराव क्षमता का 74.34 प्रतिशत पानी आ चुका है और लगातार पानी की आवक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.