ETV Bharat / state

बारिश से खेतड़ी हुआ तर, निचले इलाको में पानी भरने से लोग हुए परेशान - heavy rain in Khetri - HEAVY RAIN IN KHETRI

खेतड़ी और आसपास के इलाकों में बुधवार दोपहर को तेज बारिश देखने को मिली. बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और नाले उफान पर आ गए. निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

heavy rain in Khetri
बारिश से खेतड़ी हुआ तर (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 5:35 PM IST

झुंझुनूं. खेतड़ी क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब आधे घंटे तक तेज बरसात से सड़कें दरिया बन गई, जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर में बादलों छाने से चालकों को दिन में ही वाहनों की लाइट जलानी पड़ी. इसके साथ ही बारिश का पानी निचले इलाकों में भर गया. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बरसात से कस्बे की सड़कें जलमग्न हो गई. खेतड़ी व आसपास के क्षेत्र में दोपहर से ही कभी हल्की, तो कभी मध्यम बरसात का दौर चल रहा था. सिंघाना के ग्रामीणों ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी, मुख्य बाजार स्थित मुस्लिम बस्ती में पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के समय में कस्बे का पानी तेज बहाव के साथ आने से नाले उफान पर आ जाते हैं.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में तूफानी बारिश, राहत के साथ बरसी आफत, कार पर गिरा पोल - Heavy rain

नालों की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होने के कारण उनका पानी सड़क पर आ जाता है और घरों में घुस जाता है. नालों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाने से राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं व्यापारियों को भी आए दिन होने वाली गंदगी से परेशानी भुगतनी पड़ रही है. दोपहर बाद शुरू हुए बरसात के दौर से मौसम सुहावना हो गया. दिनभर तेज गर्मी व उमस से हाल बेहाल हो रहा था. बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

झुंझुनूं. खेतड़ी क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब आधे घंटे तक तेज बरसात से सड़कें दरिया बन गई, जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर में बादलों छाने से चालकों को दिन में ही वाहनों की लाइट जलानी पड़ी. इसके साथ ही बारिश का पानी निचले इलाकों में भर गया. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बरसात से कस्बे की सड़कें जलमग्न हो गई. खेतड़ी व आसपास के क्षेत्र में दोपहर से ही कभी हल्की, तो कभी मध्यम बरसात का दौर चल रहा था. सिंघाना के ग्रामीणों ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी, मुख्य बाजार स्थित मुस्लिम बस्ती में पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के समय में कस्बे का पानी तेज बहाव के साथ आने से नाले उफान पर आ जाते हैं.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में तूफानी बारिश, राहत के साथ बरसी आफत, कार पर गिरा पोल - Heavy rain

नालों की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होने के कारण उनका पानी सड़क पर आ जाता है और घरों में घुस जाता है. नालों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाने से राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं व्यापारियों को भी आए दिन होने वाली गंदगी से परेशानी भुगतनी पड़ रही है. दोपहर बाद शुरू हुए बरसात के दौर से मौसम सुहावना हो गया. दिनभर तेज गर्मी व उमस से हाल बेहाल हो रहा था. बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.