जोधपुर. मानसून की पहली बारिश ने जोधपुर शहर के ज्यादातर हिस्सों को तरबतर कर दिया. साथ ही बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई और रखरखाव की पोल खोलकर रख दी. शहर की हर सड़क दरिया बन गई. पॉश इलाके शास्त्रीनगर की ज्यादातर सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी भर गया. दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम तक चलता रहा. मौसम विभाग के अनुसार शाम तक 33.6 एमएम बारिश दर्ज हुई है.
इधर बारिश के दौरान एयरपोर्ट रोड पर खुले नाले में एक 38 साल का युवक गिर गया. सूचना के बाद आयुक्त टी शुभमंगला खुद मौके पर पहुंची. आनन-फानन कड़ी मशक्कत से युवक को बाहर निकाला गया. युवक को एमडीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. एयरपोर्ट थाना अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र वासियों ने कलेक्टर के सामने खुले नाले को लेकर नाराजगी जाहिर की. कलेक्टर इस घटना पर दोषियों खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. महापौर वनिता सेठ भी एमडीएम अस्पताल पहुंची.
फोन पर बात करते हुए जा रहा था युवक : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक फोन पर बात करते हुए सड़क पर जा रहा था. उसे पता नहीं चला कि नजदीक में खुला नाला है, जो पानी से पूरी तरह से भरा हुआ था. बात करते-करते वह नाले में गिर गया. लोगों को अचानक नाले में उसके हाथ नजर आए तो लोग नाले की तरफ दौड़े और उसे बचाने के प्रयास शुरू किए.
पूरा पानी सड़कों पर ठहरा, ड्रेनेज फेल : पहली बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी. भीतरी शहर से लेकर बाहरी इलाकों तक सड़कों पर पानी भर गया. जल निकासी के सारे इंतजाम धरे रह गए. शास्त्रीनगर में एमडीएम अस्पताल के आस-पास के सेक्टर में पानी भर गया. रेलवे स्टेशन, एमजीएच अस्पताल परिसर में पानी भरने से लोगों को काफी असुविधा हुई. बकरा मंडी, गंगलाव तलाब के पास पानी घरों में घुस गया.