धमतरी: धमतरी में भारी बारिश के कारण बुधवार को भी कई स्कूलों में पानी भर गया. कलारतराई गांव में हालात ज्यादा खराब देखने को मिले. स्कूल का मैदान तालाब बन गया है. स्कूल के कमरे और रसोई में पानी भर गया है. बच्चे छाता और बस्ता लेकर स्कूल तो पहुंचे, लेकिन क्लास में बैठकर पढ़ना नामुमकिन था. लिहाजा बच्चे वापस घर लौट गए. जिला शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक शाला विकास समिति ने स्कूल में छुट्टी घोषित कर ताला लगा दिया.
पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला: जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण चारों तरफ जलजमाव जैसी स्थिति बन गई है. कलारतरई स्कूल में भी पानी भरने की वजह से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. आक्रोशित होकर पालकों ने बुधवार को स्कूल में ताला जड़ दिया. धमतरी में कई ऐसे स्कूल हैं, जो जर्जर स्थिति में हैं. कुछ दिनों पहले ऐसे ही बाउंड्रीवॉल गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई थी. इसके बाद भी शिक्षा विभाग की नींद नहीं खुली. धमतरी से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम कलारतरई में प्राथमिक और मिडिल स्कूल के कैंपस में पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. मंगलवार को क्लासरूम में पूरा पानी भर गया था. इसके बाद आक्रोशित होकर बुधवार को पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया.
शिक्षकों को भी पालकों ने क्लासरूम में जाने नहीं दिया: ग्रामीणों की मानें तो पिछले 4-5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं, इस बारे में धमतरी कलेक्टर का कहना है कि बारिश लगातार होने के कारण कुछ-कुछ जगहों में दिक्कत हो रही है. शाला विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार और रवि प्रकाश सेन ने बताया कि, "यह आज की स्थिति नहीं है. पिछले साल भी यही स्थिति बनी थी. कुछ दिनों से यहां पर जलजमाव जैसे हालात हो रहे हैं. इसके बावजूद स्कूल और जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे अक्रोशित होकर उन्होंने आज ताला जड़ दिया. बच्चे खड़े रहे और शिक्षकों को भी अपने क्लास में जाने नहीं दिया गया."
बारिश लगातार हो रही है. इस कारण कहीं-कहीं ज्यादा दिक्कत हो रही है. जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से निर्देश दिया गया है ताकि पानी की वजह से बच्चों को परेशानी न हो. -नम्रता गांधी, कलेक्टर
कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन: इस बारे में प्राथमिक शाला के प्रभारी रामकुमार साहू और मिडिल स्कूल की प्रधान पाठक ईश्वरी ध्रुव ने बताया कि यह समस्या पहले से बनी हुई है. स्कूल के छत से पानी टपकता रहता है. परिसर में पूरा पानी भरा हुआ है. सरपंच को कई बार अवगत कराया जा चुका है. पिछले साल भी इसकी जानकारी दी गई थी. अभी लगातार परिसर में पानी भरने की वजह से बच्चे पानी में चलकर स्कूल आते हैं. अंदर बैठने में भी उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कलारतराई में ताला बंद करने के सवाल पर जिला कलेक्टर ने जांच की बात कही है.