ETV Bharat / state

दिवाली और छठ से पहले पलटी मारेगा मौसम, अगले 3 दिन मूसलाधार बारिश का अनुमान

बिहार में ठंड से पहले अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने एक चक्रवात के आने की आशंका जताई है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

Bihar Weather Update
बिहार में बारिश (Etv Bharat)

पटना: बिहार में हल्की ठंड पड़ने लगी है, इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी नजर आ रही है. आने वाले तीन दिनों में मूसलाधार बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जाहिर की है. वहीं बंगाल की खाड़ी में 23 अक्टूबर को एक चक्रवात के उत्पन होने की संभावना है. जिसकी वजह से 23 से 26 अक्टूबर के बीच कई जिलों में हल्की बारिश और मूसलाधार बारिश की उम्मीद है. इससे ठंड में भी इजाफा होगा.

4 जिलों में हुई है बारिश : वैसे देखा जाए तो बीती रात से ही मौसम ने करवट ले लिया है. पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर में बारिश हुई है. आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं मौसम में बदलाव की वजह से अब तापमान में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है.

पटना में तापमान हुआ कम: राजधानी पटना में रविवार को तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शनिवार को यह 20 डिग्री और शुक्रवार को 21 पर था. वहीं तापमान में कमी के कारण लोग अब एसी और कूलर का कम इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं एक दर्जन से ज्यादा शहरों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. इस बीच सबसे गर्म जिला 34.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज रहा. पटना का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बंगाल की खाड़ी से उठेगा चक्रवात: मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवात उठेगा. जिसका असर बिहार के कुछ जिलों में भी देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसके बाद लोगों को तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा.

यहां दिखेगा का चक्रवात का असर: बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात का असर ज्यादातर दक्षिण बिहार में देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से 23 अक्टूबर को दक्षिण-मध्य, पूर्वी और 24 अक्टूबर को दक्षिण भाग के कई जिलों में गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना है. दिवाली और छठ से पहले होने वाली ये बारिश अपने ठंड को लेकर आएगी.

यह भी पढ़ेंः बिहार पर 48 घंटे भारी.. आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ शुरू हुई बारिश, 25 जिलों में यलो अलर्ट - Bihar Heavy Rain Alert

पटना: बिहार में हल्की ठंड पड़ने लगी है, इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी नजर आ रही है. आने वाले तीन दिनों में मूसलाधार बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जाहिर की है. वहीं बंगाल की खाड़ी में 23 अक्टूबर को एक चक्रवात के उत्पन होने की संभावना है. जिसकी वजह से 23 से 26 अक्टूबर के बीच कई जिलों में हल्की बारिश और मूसलाधार बारिश की उम्मीद है. इससे ठंड में भी इजाफा होगा.

4 जिलों में हुई है बारिश : वैसे देखा जाए तो बीती रात से ही मौसम ने करवट ले लिया है. पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर में बारिश हुई है. आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं मौसम में बदलाव की वजह से अब तापमान में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है.

पटना में तापमान हुआ कम: राजधानी पटना में रविवार को तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शनिवार को यह 20 डिग्री और शुक्रवार को 21 पर था. वहीं तापमान में कमी के कारण लोग अब एसी और कूलर का कम इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं एक दर्जन से ज्यादा शहरों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. इस बीच सबसे गर्म जिला 34.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज रहा. पटना का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बंगाल की खाड़ी से उठेगा चक्रवात: मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवात उठेगा. जिसका असर बिहार के कुछ जिलों में भी देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसके बाद लोगों को तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा.

यहां दिखेगा का चक्रवात का असर: बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात का असर ज्यादातर दक्षिण बिहार में देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से 23 अक्टूबर को दक्षिण-मध्य, पूर्वी और 24 अक्टूबर को दक्षिण भाग के कई जिलों में गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना है. दिवाली और छठ से पहले होने वाली ये बारिश अपने ठंड को लेकर आएगी.

यह भी पढ़ेंः बिहार पर 48 घंटे भारी.. आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ शुरू हुई बारिश, 25 जिलों में यलो अलर्ट - Bihar Heavy Rain Alert

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.