ETV Bharat / state

अजमेर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, सड़कें बनीं दरिया, अब सामने आया ये बड़ा अपडेट - Heavy Rain in Ajmer - HEAVY RAIN IN AJMER

अजमेर में मंगलवार को हुई 1 इंच बारिश ने शहर के हालात बिगाड़ दिए. दरअसल, पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से हालात सुधरने में ही थे कि मंगलवार को आई बारिश से एक बार फिर सड़कें दरिया बन गईं और कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखी गई. इधर आना सागर चौपाटी से लेकर क्रिश्चियन गंज तक झील का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया.

HEAVY RAIN IN AJMER
अजमेर में भारी बारिश (ETV Bharat AJMER)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 6:03 PM IST

अजमेर में भारी बारिश (ETV Bharat AJMER)

अजमेर: बरसात से बेकाबू हुए हालात में सुधार आने से पहले ही बारिश फिर से शहर के हाल बिगाड़ दिए. अजमेर शहर की प्रमुख फॉयसागर और आनासागर झील खतरे के निशान पर है. दोनों ही झीलों से लगातार पानी की निकासी हो रही है. हालत यह है कि जितना पानी निकलता है, बरसात से उतना ही पानी झील में आ जाता है. शहर के बीचो-बीच आनासागर झील में फॉयसागर का ओवरफुल पानी आ रहा है. वहीं, चौरसियावास तालाब का पानी भी आना सागर झील में आने से डेढ़ दर्जन से भी अधिक कॉलोनी में पानी भरा हुआ है.

वहीं, मंगलवार को हुई बारिश से शहर में भी कई क्षेत्रों में जल भराव से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को अजमेर में 1 इंच बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. शहर में कई सड़क दरिया बन गईं. कई क्षेत्रों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ा. खास बात यह है कि बारिश उस वक्त हुई जब स्कूलों में बच्चों की छुट्टी हुई. लिहाजा बारिश के कारण कई स्कूलों के बाहर और अंदर पानी भर गया. अलवर गेट चौराहे पर तो हालत बेकाबू हो गए. यहां मौजूद स्कूलों से बच्चों को निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम लगाई गई है. एक-एक करके बच्चों को स्कूल परिसर से ही नहीं बल्कि दरिया बनी सड़क से भी सुरक्षित बाहर निकला गया.

इधर आना सागर चौपाटी से लेकर क्रिश्चियन गंज तक झील का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया. इसी तरह वैशाली नगर में वन विहार, सागर विहार, यूआईटी कॉलोनी, साहू का कुआं क्षेत्र में भी घरों में पानी भर गया. पुष्कर रोड पर स्थित महावीर कॉलोनी समेत आधा दर्जन कॉलोनी में पानी भर गया.

इसे भी पढ़ें : बारिश ने बिगाड़े अजमेर के हालात, 13 सितंबर तक बारिश का अलर्ट - heavy rain in ajmer

आनासागर झील से लगातार हो रही निकासी : आनासागर झील में पानी की आवक बनी हुई है. लिहाजा जितना पानी झील से निकाला जा रहा है, उतना ही पानी झील में वापस भी आ रहा है. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र मीणा ने बताया कि झील में 15.9 फीट पानी है. मंगलवार की बारिश से झील का पानी 2 इंच और बढ़ा है. झील का जलस्तर 13 फीट है. झील के तीन चैनल गेट खोले गए हैं. इनमें तीनों गेट 12-12 इंच खुले हैं.

एस्केप चैनल मार रहा उफान : आनासागर झील से लगातार हो रही पानी की निकासी के कारण आनासागर एस्केप चैनल उफान मार रहा है. इस कारण एस्केप चैनल में गिरने वाले नाले भी ओवरफुल हो चुके हैं. बारिश होने के कारण पानी की निकासी एस्केप चैनल में नहीं हो पाने से कई क्षेत्रों में पानी भर गया है. इस कारण भी लोग शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए नजर आए.

अजमेर में भारी बारिश (ETV Bharat AJMER)

अजमेर: बरसात से बेकाबू हुए हालात में सुधार आने से पहले ही बारिश फिर से शहर के हाल बिगाड़ दिए. अजमेर शहर की प्रमुख फॉयसागर और आनासागर झील खतरे के निशान पर है. दोनों ही झीलों से लगातार पानी की निकासी हो रही है. हालत यह है कि जितना पानी निकलता है, बरसात से उतना ही पानी झील में आ जाता है. शहर के बीचो-बीच आनासागर झील में फॉयसागर का ओवरफुल पानी आ रहा है. वहीं, चौरसियावास तालाब का पानी भी आना सागर झील में आने से डेढ़ दर्जन से भी अधिक कॉलोनी में पानी भरा हुआ है.

वहीं, मंगलवार को हुई बारिश से शहर में भी कई क्षेत्रों में जल भराव से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को अजमेर में 1 इंच बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. शहर में कई सड़क दरिया बन गईं. कई क्षेत्रों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ा. खास बात यह है कि बारिश उस वक्त हुई जब स्कूलों में बच्चों की छुट्टी हुई. लिहाजा बारिश के कारण कई स्कूलों के बाहर और अंदर पानी भर गया. अलवर गेट चौराहे पर तो हालत बेकाबू हो गए. यहां मौजूद स्कूलों से बच्चों को निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम लगाई गई है. एक-एक करके बच्चों को स्कूल परिसर से ही नहीं बल्कि दरिया बनी सड़क से भी सुरक्षित बाहर निकला गया.

इधर आना सागर चौपाटी से लेकर क्रिश्चियन गंज तक झील का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया. इसी तरह वैशाली नगर में वन विहार, सागर विहार, यूआईटी कॉलोनी, साहू का कुआं क्षेत्र में भी घरों में पानी भर गया. पुष्कर रोड पर स्थित महावीर कॉलोनी समेत आधा दर्जन कॉलोनी में पानी भर गया.

इसे भी पढ़ें : बारिश ने बिगाड़े अजमेर के हालात, 13 सितंबर तक बारिश का अलर्ट - heavy rain in ajmer

आनासागर झील से लगातार हो रही निकासी : आनासागर झील में पानी की आवक बनी हुई है. लिहाजा जितना पानी झील से निकाला जा रहा है, उतना ही पानी झील में वापस भी आ रहा है. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र मीणा ने बताया कि झील में 15.9 फीट पानी है. मंगलवार की बारिश से झील का पानी 2 इंच और बढ़ा है. झील का जलस्तर 13 फीट है. झील के तीन चैनल गेट खोले गए हैं. इनमें तीनों गेट 12-12 इंच खुले हैं.

एस्केप चैनल मार रहा उफान : आनासागर झील से लगातार हो रही पानी की निकासी के कारण आनासागर एस्केप चैनल उफान मार रहा है. इस कारण एस्केप चैनल में गिरने वाले नाले भी ओवरफुल हो चुके हैं. बारिश होने के कारण पानी की निकासी एस्केप चैनल में नहीं हो पाने से कई क्षेत्रों में पानी भर गया है. इस कारण भी लोग शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.