जयपुर. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आज शाम से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश (Very heavy rain) का दौर शुरू होने की संभावना है. कल (4 अगस्त) को कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी और कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. फ़िलहाल झारखंड के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र (Low pressure area) बन गया है. इसके कारण अगले 48 घंटों में बारिश का दौर और तीव्र होने और मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. लो प्रेशर के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
शनिवार को जयपुर, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा, और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की संभावना है. रविवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जालोर, जोधपुर, और नागौर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।https://t.co/UimmH8xq1Z
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 2, 2024
आज 5 जिलों में स्कूल बंद : राजस्थान में मानसून से अब तक औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. 1 जून से 2 अगस्त तक औसत बारिश 227.1 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 254.1 एमएम बारिश हो चुकी है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जोधपुर संभाग के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में कलेक्टर ने आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. वहीं अजमेर संभाग के भीलवाड़ा, केकड़ी और अजमेर में कलेक्टर के आदेश पर आज स्कूल बंद रहेंगे.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 3, 2024
रविवार और सोमवार को यहां बदलेगा मौसम : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव 4-5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी और पश्चिमी भागों में दर्ज होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में 4 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश और एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200mm से अधिक) होने की प्रबल संभावना है. आने वाले 72 घंटों के भीतर जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है
बारिश से कानोता बांध लबालब, चादर चलने से उमड़ी भीड़ : पिछले 48 घंटे के दौरान राजधानी जयपुर में भारी बारिश के दौर के बाद कानोता बांध की चादर छलक गई. करीब 23 साल बाद बांध पर पानी की चादर चल रही है, जिससे ढूंढ नदी में भी पानी आ गया है. बांध में पानी की आवक बढ़ने से करीब 8 किलोमीटर के क्षेत्र तक नदी बह रही है, जिससे इलाके में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. बांध पर पानी की चादर देखने के लिए पिछले 2 दिनों से लोगों की भीड़ उमड़ रही है और मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. बांध की भराव क्षमता 17 फीट है और फिलहाल बांध का जलस्तर इससे ज्यादा है. लगातार हो रही बारिश के कारण इलाके के दर्जन भर से ज्यादा गांवों को फायदा हो सकता है.
जैसलमेर के गड़ीसर पर चली चादर : स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शुक्रवार देर रात को हुई बरसात से गड़ीसर की चादर सुबह-सुबह तक बहती हुई नजर आई. मौसम विभाग ने यहां भी भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. वही तीन जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में फिलहाल पानी पहुंचाने का इंतजार है बाध प्रबंधन के मुताबिक अभी यहां 310.15 RL मीटर तक जल स्तर पहुंचा है जो बांध की कुल क्षमता का लगभग 29 प्रतिशत है.