नई दिल्ली: दिल्ली के मोतिया खान स्थित ईदगाह परिसर में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) की तरफ से रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने के लिए निर्माण कार्य शुक्रवार को नहीं हो सका. विरोध की आशंका को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे शांति व्यवस्था को काम किया जा सके.
नई दिल्ली के झंडेवालान स्थित रानी लक्ष्मीबाई रोड पर आरएसएस कार्यालय के पास वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगी है. डीडीए इस मूर्ति को मोतिया खान स्थित ईदगाह परिसर में शिफ्ट कर रहा है. सबसे पहले ईदगाह परिसर में मूर्ति शिफ्ट करने के लिए बेस बनाया जा रहा है. बृहस्पतिवार को काम शुरू हुआ था, लेकिन ईदगाह कमेटी की तरफ से इसका विरोध करते हुए काम रोक दिया गया.
ईदगाह कमेटी का दावा है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है. विवाद को देखते हुए बृहस्पतिवार को ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. शुक्रवार को भी डीडीए की तरफ से ईदगाह परिसर में सिविल वर्क कराया जा रहा था. लेकिन विवाद की स्थिति को देखते हुए फिलहाल काम बंद कर दिया गया. यहां पर डीडीए और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद जमीन को लेकर है.
VIDEO | Visuals of Maharani Lakshmi Bai statue at Shahi Idgah, Delhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2024
The Delhi High Court on Wednesday had pulled up the Shahi Idgah Managing Committee for making 'scandalous pleadings' in its plea against installation of the statue inside the Shahi Idgah Park at Sadar Bazar,… pic.twitter.com/aW9rTUnHfz
हाईकोर्ट से भी नहीं मिली है राहतः ईदगाह कमेटी की तरफ से दावा किया जाता है कि जमीन वक्फ बोर्ड की है. लेकिन डीडीए का दावा है कि यह सरकारी जमीन है, जो डीडीए के अधीन है. ऐसे में ईदगाह कमेटी हाईकोर्ट भी गई थी. हाईकोर्ट के सिंगल बेंच से ईदगाह कमेटी को राहत नहीं मिली तो वह डबल बेंच के पास पहुंच गई. हाईकोर्ट के डबल बेंच ने कहा था कि यदि जमीन डीडीए की है तो रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा लगाने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने देश के लिए अंग्रेजों से लड़ा था. फिलहाल मौके पर काम बंद है. शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: