ETV Bharat / state

क्या बलौदाबाजार अपराधियों के लिए है स्वर्ग, अपने ही जुलूस में हंसता दिखा बदमाश, पुलिस बोली अपराध के खिलाफ जारी है कार्रवाई - Heaven for criminals - HEAVEN FOR CRIMINALS

miscreant seen laughing in procession बलौदाबाजार में मारपीट के आरोपी का जुलूस निकाला गया था.मकसद ये था कि बदमाश के खिलाफ लोगों के मन में जो डर है वो खत्म हो सके.लेकिन इस जुलूस को बदमाश ने मजाक बना डाला.Heaven for criminals in Balodabazar

Police friendly behavior with criminal
अपने ही जुलूस में हंसता दिखा बदमाश (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 13, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 4:11 PM IST

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में अपराधियों को कानून का खौफ नहीं रहा. ताजा मामले में अपराधियों का जुलूस निकाला गया.लेकिन इस जुलूस को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा,कि अपराधी कानून से कैसा खौफ खा रहे हैं. क्योंकि जिन आरोपियों को पुलिस लोगों के बीच लेकर घूमा रही थी,उनके चेहरे पर शिकन के बजाए हंसी थी.

मारपीट के आरोपी के साथ दोस्ताना व्यवहार : आपको बता दें कि जिला आबकारी वेयर हाउस में दो दिन पहले आबकारी उप निरीक्षक जलेश सिंह के साथ मारपीट हुई थी. आपको बता दें कि जलेश सिंह वही अधिकारी हैं जिनकी टोपी उनके मुखबिर ने पहनकर अपनी तस्वीर वायरल की थी. लेकिन उस वक्त भी उपनिरीक्षक जलेश सिंह के ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.लेकिन अब जलेश सिंह के साथ ही मारपीट हुई है. जिसकी शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसका जुलूस निकाला. ताकि लोगों के दिलों से अपराधियों का डर खत्म किया जा सके.लेकिन आरोपी के इस जुलूस में आरोपी शिवम चौहान पुलिसकर्मियों के साथ ही हंसी ठिठोली करते नजर आया. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे आरोपी अपनी मर्जी से सड़क पर टहलने के लिए निकला हो.लेकिन इस बारे में थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस की कोशिश अपराधियों पर लगाम कसने की है.

अपने ही जुलूस में हंसता दिखा बदमाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

'अपराधी का जुलूस निकाला गया था.जिसका मकसद लोगों के मन से अपराधी का खौफ खत्म करना था.पुलिस निरंतर अपराधियों के खिलाफ काम कर रही है.आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी'-अजय कुमार झा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

कौन है आरोपी ? : सूत्रों की माने तो आरोपी शिवम चौहान शराब व्यापार से जुड़ा है. जिसके सिर पर कुछ अधिकारियों का हाथ है.इसी वजह से आरोपी के हौंसले बुलंद हैं.

चोरी और चाकूबाजी की घटना बढ़ी : बलौदाबाजार में इन दिनों चोरी और चाकूबाजी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. यहां तक की पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. महिला आरक्षक की स्कूटी को उसके घर के पास ही पार कर दिया गया.वहीं गार्डन चौक से गाड़ियां पार होनी आम बात हो गई है. चाकूबाजी और स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी तो मानिए बलौदाबाजार शहर का ट्रेंड बन चुका है.कहने के लिए महिला अधिकारी जिले में नियुक्ति हैं, लेकिन स्कूली बच्चियों के साथ हो रही छेड़खानी को रोकने में शायद इनके हाथ बंधे हैं.

बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ की सीबीआई करे जांच: चंद्रशेखर आजाद - CG ARSON AZAD DEMAND
बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में कांग्रेस विधायक को नोटिस, मुश्किल में फंसे देवेंद्र यादव - Police Notice to Congress MLA
बलौदाबाजार आगजनी केस में यूथ कांग्रेस का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, 155 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे - Balodabazar arson case

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में अपराधियों को कानून का खौफ नहीं रहा. ताजा मामले में अपराधियों का जुलूस निकाला गया.लेकिन इस जुलूस को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा,कि अपराधी कानून से कैसा खौफ खा रहे हैं. क्योंकि जिन आरोपियों को पुलिस लोगों के बीच लेकर घूमा रही थी,उनके चेहरे पर शिकन के बजाए हंसी थी.

मारपीट के आरोपी के साथ दोस्ताना व्यवहार : आपको बता दें कि जिला आबकारी वेयर हाउस में दो दिन पहले आबकारी उप निरीक्षक जलेश सिंह के साथ मारपीट हुई थी. आपको बता दें कि जलेश सिंह वही अधिकारी हैं जिनकी टोपी उनके मुखबिर ने पहनकर अपनी तस्वीर वायरल की थी. लेकिन उस वक्त भी उपनिरीक्षक जलेश सिंह के ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.लेकिन अब जलेश सिंह के साथ ही मारपीट हुई है. जिसकी शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसका जुलूस निकाला. ताकि लोगों के दिलों से अपराधियों का डर खत्म किया जा सके.लेकिन आरोपी के इस जुलूस में आरोपी शिवम चौहान पुलिसकर्मियों के साथ ही हंसी ठिठोली करते नजर आया. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे आरोपी अपनी मर्जी से सड़क पर टहलने के लिए निकला हो.लेकिन इस बारे में थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस की कोशिश अपराधियों पर लगाम कसने की है.

अपने ही जुलूस में हंसता दिखा बदमाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

'अपराधी का जुलूस निकाला गया था.जिसका मकसद लोगों के मन से अपराधी का खौफ खत्म करना था.पुलिस निरंतर अपराधियों के खिलाफ काम कर रही है.आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी'-अजय कुमार झा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

कौन है आरोपी ? : सूत्रों की माने तो आरोपी शिवम चौहान शराब व्यापार से जुड़ा है. जिसके सिर पर कुछ अधिकारियों का हाथ है.इसी वजह से आरोपी के हौंसले बुलंद हैं.

चोरी और चाकूबाजी की घटना बढ़ी : बलौदाबाजार में इन दिनों चोरी और चाकूबाजी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. यहां तक की पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. महिला आरक्षक की स्कूटी को उसके घर के पास ही पार कर दिया गया.वहीं गार्डन चौक से गाड़ियां पार होनी आम बात हो गई है. चाकूबाजी और स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी तो मानिए बलौदाबाजार शहर का ट्रेंड बन चुका है.कहने के लिए महिला अधिकारी जिले में नियुक्ति हैं, लेकिन स्कूली बच्चियों के साथ हो रही छेड़खानी को रोकने में शायद इनके हाथ बंधे हैं.

बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ की सीबीआई करे जांच: चंद्रशेखर आजाद - CG ARSON AZAD DEMAND
बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में कांग्रेस विधायक को नोटिस, मुश्किल में फंसे देवेंद्र यादव - Police Notice to Congress MLA
बलौदाबाजार आगजनी केस में यूथ कांग्रेस का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, 155 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे - Balodabazar arson case
Last Updated : Jul 13, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.