सीतापुर : महमूदाबाद एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ताओं की एसडीएम से तीखी नोकझोंक हो गई. काफी शोरशराबा देख एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने किसी तरह हंगामे को शांत कराया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन सभागार में बैठक कर एसडीएम न्यायालय के बहिष्कार का ऐलान कर दिया.
बीती 4 मई को बार एसोसिएशन में एक बैठक कर अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया था. साथ ही एसडीएम शिखा शुक्ल पर तानाशाही के आरोप लगाए थे. अधिवक्ताओं का आरोप है कि बुधवार दोपहर एसडीएम बिना वादकारों और अपत्तिकर्ताओं की सुनवाई कर रहीं थीं. आरोप है कि विरोध किया गया तो एसडीएम ने बदसलूकी की. इसके बाद एसडीएम और वकीलों में तीखी तकरार होने लगी. हंगामे के बीच एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वकीलों को समझाया और किसी तरह मामला शांत कराया. बाद में नाराज वकीलों ने बार एसोसिएशन सभागार में बैठक कर बहिष्कार का ऐलान एसडीएम के स्थानांतरण होने तक कर दिया.
वहीं एसडीएम का कहना है कि कोर्ट न चलने के कारण आम जनमानस की परेशानी देखकर वादकारियों को सुन रही थी, तभी अधिवक्ताओं का समूह एकत्रित होकर विरोध करने आ गया. इस दौरान कोर्ट का कार्य बाधित हो गया. कुछ अधिवक्ताओं ने अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया.
वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता मनमानी और तानाशाहीपूर्ण रवैये का आरोप लगाते रहे. इस घटना को वहां मौजूद कई अधिवक्ताओं और वादकारियों ने रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद इसका वीडियो वायरल हो गया.