ETV Bharat / state

एईएन से मारपीट के मामले में चल रही सुनवाई पर रोक - Stay on Hearing of Malinga case - STAY ON HEARING OF MALINGA CASE

बिजली विभाग के एईएन से मारपीट के मामले में पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर राजस्थान हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है.

Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 7:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने बिजली विभाग के एईएन से मारपीट के मामले में पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट तलब करते हुए मलिंगा सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है. जस्टिस अनुप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश पीड़ित हर्षाधिपति की ओर से दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में कहा गया कि उसने बाड़ी के तत्कालीन विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने अब मामले में आरोप पत्र पेश कर दिया है और मामले की सुनवाई धौलपुर की निचली अदालत कर रही है. याचिका में कहा गया कि मलिंगा प्रभावशाली व्यक्ति हैं. मामले में जमानत मिलने के बाद उसने गवाहों को भी धमकाया था. ऐसे में मामले की सुनवाई धौलपुर के स्थान पर जयपुर शिफ्ट की जाए.

पढ़ें: एईएन से मारपीट मामले की सीबीआई जांच की मांग, बिजली कर्मचारियों ने विधायक मलिंगा के बयान पर जताई नाराजगी...

जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने मलिंगा सहित अन्य को नोटिस जारी करते हुए मामले की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है और निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है. गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने 29 मार्च, 2022 को बाड़ी थाने में स्थानीय विधायक मलिंगा और उसके समर्थकों के खिलाफ याचिकाकर्ता पर हमला और मारपीट करने सहित एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में कहा गया कि विभाग के ऑफिस में मीटिंग के दौरान मलिंगा और उसके समर्थकों ने उसके साथ गंभीर मारपीट की. जिससे वह गंभीर घायल हो गया.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने बिजली विभाग के एईएन से मारपीट के मामले में पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट तलब करते हुए मलिंगा सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है. जस्टिस अनुप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश पीड़ित हर्षाधिपति की ओर से दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में कहा गया कि उसने बाड़ी के तत्कालीन विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने अब मामले में आरोप पत्र पेश कर दिया है और मामले की सुनवाई धौलपुर की निचली अदालत कर रही है. याचिका में कहा गया कि मलिंगा प्रभावशाली व्यक्ति हैं. मामले में जमानत मिलने के बाद उसने गवाहों को भी धमकाया था. ऐसे में मामले की सुनवाई धौलपुर के स्थान पर जयपुर शिफ्ट की जाए.

पढ़ें: एईएन से मारपीट मामले की सीबीआई जांच की मांग, बिजली कर्मचारियों ने विधायक मलिंगा के बयान पर जताई नाराजगी...

जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने मलिंगा सहित अन्य को नोटिस जारी करते हुए मामले की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है और निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है. गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने 29 मार्च, 2022 को बाड़ी थाने में स्थानीय विधायक मलिंगा और उसके समर्थकों के खिलाफ याचिकाकर्ता पर हमला और मारपीट करने सहित एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में कहा गया कि विभाग के ऑफिस में मीटिंग के दौरान मलिंगा और उसके समर्थकों ने उसके साथ गंभीर मारपीट की. जिससे वह गंभीर घायल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.