ETV Bharat / state

पटना-गया-डोभी मार्ग के सभी लेन पर 31 दिसंबर से गाड़ियों का परिचालन हो जाएगा शुरू, NHAI ने HC में दिया ब्योरा - PATNA GAYA DOBHI NATIONAL HIGHWAY

पटना हाइकोर्ट में पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के मामले पर सुनवाई हुई. सभी लेन पर 31 दिसंबर से परिचालन शुरू हो जाएगा.

पटना हाईकोर्ट की प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना हाईकोर्ट की प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2024, 4:33 PM IST

पटना: पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जल्द करने को लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर की गयी लोकहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. एनएचएआई की ओर से कोर्ट को बताया गया कि 31 दिसम्बर 2024 तक पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह चालू हो जायेगा.

नये साल में होगी सुनवाई: कोर्ट ने अधिवक्ता रूना को एडवोकेट कमिशनर नियुक्त करते हुए उन्हें इस राजमार्ग का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था. उनके साथ केंद्र सरकार के वरीय अधिवक्ता केएन सिंह और राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार को भी निरीक्षण टीम में शामिल किया गया था. प्रतिज्ञा नामक संस्था द्वारा दायर इस जनहित याचिका पर अगली सुनवाई जनवरी 2025 को जाएगी. इस मामले पर सुनवाई में अधिवक्ता मनीष कुमार, अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार व अधिवक्ता रूना ने भाग लिया.

पिछली सुनवाई में क्या हुआ थाः एनएचएआई ने कोर्ट को बताया था पटना के पास बीच नाथूपुरा व सरिस्ताबाद के बीच लिंक रोड बनाने की प्रक्रिया हो रही है. इस लिंक रोड को बनाने पर कार्य चल रहा है. पिछली सुनवाई में एनएचएआई ने बताया था कि पटना गया डोभी एन एच 30 सितम्बर 2024 तक सभी लेन चालू हो जाएंगे. साथ ही बताया गया था कि रेलवे ओवरब्रिज,फ्लाईओवर के ऊपर भी दो लेन वाहनों के यातायात के चालू हो जायेगा.

NH 83 का कार्य की प्रगति अच्छी: कोर्ट ने इन्हें इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में हाई टेंशन वायर व अन्य कारणों से आ रही बाधाओं के समाधान शीघ्र निकालने निर्देश दिया था. कोर्ट ने उन्हें इस कार्य के लिए समय सीमा भी बताने को कहा था. अधिवक्ताओं की कमेटी ने इस संबंध में जो रिपोर्ट प्रस्तुत किया था, उसमें ये बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 83 का कार्य की प्रगति अच्छी है. इस रूट पर जो भी अड़चने थी, उन्हें दूर किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें

पटना: पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जल्द करने को लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर की गयी लोकहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. एनएचएआई की ओर से कोर्ट को बताया गया कि 31 दिसम्बर 2024 तक पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह चालू हो जायेगा.

नये साल में होगी सुनवाई: कोर्ट ने अधिवक्ता रूना को एडवोकेट कमिशनर नियुक्त करते हुए उन्हें इस राजमार्ग का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था. उनके साथ केंद्र सरकार के वरीय अधिवक्ता केएन सिंह और राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार को भी निरीक्षण टीम में शामिल किया गया था. प्रतिज्ञा नामक संस्था द्वारा दायर इस जनहित याचिका पर अगली सुनवाई जनवरी 2025 को जाएगी. इस मामले पर सुनवाई में अधिवक्ता मनीष कुमार, अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार व अधिवक्ता रूना ने भाग लिया.

पिछली सुनवाई में क्या हुआ थाः एनएचएआई ने कोर्ट को बताया था पटना के पास बीच नाथूपुरा व सरिस्ताबाद के बीच लिंक रोड बनाने की प्रक्रिया हो रही है. इस लिंक रोड को बनाने पर कार्य चल रहा है. पिछली सुनवाई में एनएचएआई ने बताया था कि पटना गया डोभी एन एच 30 सितम्बर 2024 तक सभी लेन चालू हो जाएंगे. साथ ही बताया गया था कि रेलवे ओवरब्रिज,फ्लाईओवर के ऊपर भी दो लेन वाहनों के यातायात के चालू हो जायेगा.

NH 83 का कार्य की प्रगति अच्छी: कोर्ट ने इन्हें इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में हाई टेंशन वायर व अन्य कारणों से आ रही बाधाओं के समाधान शीघ्र निकालने निर्देश दिया था. कोर्ट ने उन्हें इस कार्य के लिए समय सीमा भी बताने को कहा था. अधिवक्ताओं की कमेटी ने इस संबंध में जो रिपोर्ट प्रस्तुत किया था, उसमें ये बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 83 का कार्य की प्रगति अच्छी है. इस रूट पर जो भी अड़चने थी, उन्हें दूर किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें

NHAI ने पटना HC में कहा- 'पटना-गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण का तेजी से हो रहा निर्माण' - Patna High Court

मारूफगंज बड़ी देवी मन्दिर की न्यासियों के खिलाफ HC में सुनवाई, 4 हफ्ते बाद फिर होगी सुनवाई - Hearing in Patna High Court

बिहार में निबंधित और योग्य फार्मासिस्ट मामले पर HC में सुनवाई, स्टेट फार्मेसी काउंसिल को पार्टी बनाने के निर्देश - PATNA HIGH COURT

बिहार के स्कूलों में छात्राओं के लिए स्वच्छ शौचालय और अन्य व्यवस्थाओं का मुद्दा, HC फिर दो सप्ताह बाद होगी सुनवाई - patna high court hearing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.