ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, मरीज परेशान: अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav on UP Heath Services - AKHILESH YADAV ON UP HEATH SERVICES

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी सरकारी की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं.

अखिलेश यादव बोले- यूपी सरकार ने 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा को बर्बाद कर दिया
अखिलेश यादव बोले- यूपी सरकार ने 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा को बर्बाद कर दिया (फोटो क्रेडिट- समाजवादी पार्टी)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:58 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 7:29 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. मौसम की मार और लू लगने से लोगों की लगातार मौतें हो रही हैं. बुखार और संक्रामक बीमारियां बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पतालों में दवा और इलाज नहीं मिल रहा है.

बड़ी संख्या में मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने पर मजबूर हैं, जहां उनके पैसों की लूट हो जाती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद समेत तमाम जिलों में लोगों की गर्मी लू से मरने की खबरें आ रही है. सरकार का लोगों के इलाज और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने पर कोई ध्यान ही नहीं है. भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार में शुरू की गयी 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा को बर्बाद कर दिया.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ अधूरी बिल्डिंग खड़ी हैं. वहां न डॉक्टर हैं और न पैरा मेडिकल स्टाफ और न कोई सुविधा. अखिलेश ने कहा कि पूरी भाजपा सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है. उसे आम जनता की कोई चिंता नहीं है. प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज सरकार की उदासीनता के शिकार हो गये हैं.

बदायूं में समाजवादी सरकार में निर्मित बदायूं मेडिकल कॉलेज बीजेपी सरकार की उदासीनता और बेरुखी के चलते बदहाल हो गया है. यहां मासूम नवजातों की मौतों का सिलसिला जारी है, इलाज की कोई सुचारू व्यवस्था नहीं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विकास नहीं विध्वंस करती है. समाजवादियों ने जो काम किये थे, उनको बिगाड़ना ही भाजपा का मुख्य काम हो गया है. भाजपा सरकार से जनता का भरोसा खत्म हो गया है. भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है.

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- हर अपराध में जरूरी नहीं है गिरफ्तारी, इसको लेकर मनमानी मौलिक अधिकारों का हनन - Allahabad High Court Order

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. मौसम की मार और लू लगने से लोगों की लगातार मौतें हो रही हैं. बुखार और संक्रामक बीमारियां बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पतालों में दवा और इलाज नहीं मिल रहा है.

बड़ी संख्या में मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने पर मजबूर हैं, जहां उनके पैसों की लूट हो जाती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद समेत तमाम जिलों में लोगों की गर्मी लू से मरने की खबरें आ रही है. सरकार का लोगों के इलाज और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने पर कोई ध्यान ही नहीं है. भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार में शुरू की गयी 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा को बर्बाद कर दिया.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ अधूरी बिल्डिंग खड़ी हैं. वहां न डॉक्टर हैं और न पैरा मेडिकल स्टाफ और न कोई सुविधा. अखिलेश ने कहा कि पूरी भाजपा सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है. उसे आम जनता की कोई चिंता नहीं है. प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज सरकार की उदासीनता के शिकार हो गये हैं.

बदायूं में समाजवादी सरकार में निर्मित बदायूं मेडिकल कॉलेज बीजेपी सरकार की उदासीनता और बेरुखी के चलते बदहाल हो गया है. यहां मासूम नवजातों की मौतों का सिलसिला जारी है, इलाज की कोई सुचारू व्यवस्था नहीं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विकास नहीं विध्वंस करती है. समाजवादियों ने जो काम किये थे, उनको बिगाड़ना ही भाजपा का मुख्य काम हो गया है. भाजपा सरकार से जनता का भरोसा खत्म हो गया है. भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है.

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- हर अपराध में जरूरी नहीं है गिरफ्तारी, इसको लेकर मनमानी मौलिक अधिकारों का हनन - Allahabad High Court Order

Last Updated : Jun 20, 2024, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.