ETV Bharat / state

बाबाधाम में श्यामबिहारी जायसवाल, सपरिवार भोलेनाथ को चढ़ाया जल - Babadham in Devghar

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 4:11 PM IST

Health Minister Shyambihari Jaiswal स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बाबाधाम जाकर भोलेनाथ को जल अर्पण किया.इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कांति जायसवाल भी थीं.Devghar of Jharkhand

Health Minister Shyambihari Jaiswal
बाबाधाम में श्यामबिहारी जायसवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : सावन के पावन महीने में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सपरिवार बाबा बैजनाथ के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है. मनेन्द्रगढ़ विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपनी पत्नी कांति जायसवाल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाबा बैजनाथ के दर्शन करने के लिए बाबा धाम पहुंचे थे. इसके पूर्व श्यामबिहारी जायसवाल ने सुल्तानगंज की गंगा नदी में स्नान किया और वहां से जल लेकर बाबा बैजनाथ को अर्पित किया.

बाबाधाम में श्यामबिहारी जायसवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुलतानगंज से उठाया गंगा जल : गुरुवार को बोल बम का नारा लगाते हुए सपरिवार श्याम बिहारी जायसवाल सुल्तानगंज पहुंचे. कुछ देर के विश्राम के बाद उन्होंने गंगा नदी में स्नान किया. इसके बाद उनका काफिला कांवड़ में जल लेकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिये पहुंचा.बाबा को जल चढ़ाकर प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

आम भक्तों की ही तरह लाइन में लगकर किए दर्शन : इस दौरान उन्होंने आम भक्तों की तरह लाइन में लगकर बाबा का आशीर्वाद लिया. आपको बता दें की पिछले 25 वर्षों से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सावन महीने में बाबा बैजनाथ का दर्शन करने जाते रहे हैं.इस बार भी वो एक आम भक्त की ही तरह बैजनाथ धाम में पहुंचे और बाबा के दर्शन किए.

छत्तीसगढ़ का नागलोक जशपुर में खूबसूरत सांपों का कलेक्शन, इस सर्पलोक में मिलती है रेयर स्नेक्स की वैरायटी - Snakes In Nagalok Jashpur
क्या आपने देखा है किसी सांप को उड़ते हुए, क्या वाकई होते हैं पंख वाले सांप, नाग पंचमी पर जानिए सांपों की सच्चाई - Flying snakes Facts
क्या वास्तव में नाग पंचमी पर नाग पीते हैं दूध, क्या कहते हैं एक्सपर्ट डॉक्टर - do snakes drink milk

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : सावन के पावन महीने में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सपरिवार बाबा बैजनाथ के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है. मनेन्द्रगढ़ विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपनी पत्नी कांति जायसवाल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाबा बैजनाथ के दर्शन करने के लिए बाबा धाम पहुंचे थे. इसके पूर्व श्यामबिहारी जायसवाल ने सुल्तानगंज की गंगा नदी में स्नान किया और वहां से जल लेकर बाबा बैजनाथ को अर्पित किया.

बाबाधाम में श्यामबिहारी जायसवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुलतानगंज से उठाया गंगा जल : गुरुवार को बोल बम का नारा लगाते हुए सपरिवार श्याम बिहारी जायसवाल सुल्तानगंज पहुंचे. कुछ देर के विश्राम के बाद उन्होंने गंगा नदी में स्नान किया. इसके बाद उनका काफिला कांवड़ में जल लेकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिये पहुंचा.बाबा को जल चढ़ाकर प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

आम भक्तों की ही तरह लाइन में लगकर किए दर्शन : इस दौरान उन्होंने आम भक्तों की तरह लाइन में लगकर बाबा का आशीर्वाद लिया. आपको बता दें की पिछले 25 वर्षों से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सावन महीने में बाबा बैजनाथ का दर्शन करने जाते रहे हैं.इस बार भी वो एक आम भक्त की ही तरह बैजनाथ धाम में पहुंचे और बाबा के दर्शन किए.

छत्तीसगढ़ का नागलोक जशपुर में खूबसूरत सांपों का कलेक्शन, इस सर्पलोक में मिलती है रेयर स्नेक्स की वैरायटी - Snakes In Nagalok Jashpur
क्या आपने देखा है किसी सांप को उड़ते हुए, क्या वाकई होते हैं पंख वाले सांप, नाग पंचमी पर जानिए सांपों की सच्चाई - Flying snakes Facts
क्या वास्तव में नाग पंचमी पर नाग पीते हैं दूध, क्या कहते हैं एक्सपर्ट डॉक्टर - do snakes drink milk
Last Updated : Aug 10, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.