मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : सावन के पावन महीने में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सपरिवार बाबा बैजनाथ के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है. मनेन्द्रगढ़ विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपनी पत्नी कांति जायसवाल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाबा बैजनाथ के दर्शन करने के लिए बाबा धाम पहुंचे थे. इसके पूर्व श्यामबिहारी जायसवाल ने सुल्तानगंज की गंगा नदी में स्नान किया और वहां से जल लेकर बाबा बैजनाथ को अर्पित किया.
सुलतानगंज से उठाया गंगा जल : गुरुवार को बोल बम का नारा लगाते हुए सपरिवार श्याम बिहारी जायसवाल सुल्तानगंज पहुंचे. कुछ देर के विश्राम के बाद उन्होंने गंगा नदी में स्नान किया. इसके बाद उनका काफिला कांवड़ में जल लेकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिये पहुंचा.बाबा को जल चढ़ाकर प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
आम भक्तों की ही तरह लाइन में लगकर किए दर्शन : इस दौरान उन्होंने आम भक्तों की तरह लाइन में लगकर बाबा का आशीर्वाद लिया. आपको बता दें की पिछले 25 वर्षों से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सावन महीने में बाबा बैजनाथ का दर्शन करने जाते रहे हैं.इस बार भी वो एक आम भक्त की ही तरह बैजनाथ धाम में पहुंचे और बाबा के दर्शन किए.