बीकानेर : जिले के प्रभारी व राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के पहले साल के कार्यकाल को उम्दा करार दिया. वहीं, जयपुर के प्रताप नगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट अस्पताल में भर्ती एक 10 साल के बच्चे के पैर को चूहों द्वारा कुतरने के मामले पर भी मंत्री ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्हें जानकारी मिली है. उन्होंने इसकी रिपोर्ट मंगाई है और 24 घंटे में रिपोर्ट उन्हें मिल जाएगी. उसके बाद जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
दरअसल, अस्पताल में भर्ती 10 साल का बच्चा कैंसर से पीड़ित था और तबीयत बिगड़ने के बाद उसे 11 दिसंबर को प्रताप नगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि बच्चे को जब अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया, तो वो थोड़ी देर बाद रोने लगा. परिजनों ने जब कंबल को हटा तो देखा कि एक चूहा निकल कर भाग रहा है. बच्चे के पैर के अंगूठे से खून बह रहा था. इस मामले की जानकारी जब परिजनों ने वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ को दी, तो उन्होंने भी पैर पर पट्टी बांध कर पल्ला झाड़ लिया.
इसे भी पढ़ें - ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे को चूहे ने कुतरा, डॉक्टर बोले- Rat Bite से नहीं हुई मौत - STATE CANCER INSTITUTE JAIPUR
मंत्री खींवसर ने कहा कि बीकानेर विकास प्राधिकरण से शहर के विकास को नए आयाम मिलेंगे. राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूरी होने के अवसर पर शुक्रवार को सर्किट हाउस में मंत्री मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सभी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की नियमित समीक्षा करते हैं. ऐसा पहली बार हुआ है. स्थानीय विकास के संबंध में बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों, इसके लिए आवश्यक समन्वय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बजट में बीकानेर को अनेक सौगातें मिली हैं. इनमें बीकानेर विकास प्राधिकरण के अलावा 295 किलोमीटर लंबी कोटपूतली-बीकानेर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण महत्वपूर्ण है. इससे बीकानेर में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी.
ऐसे बदलेगी बीकानेर की सूरत : उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए व्यय करने की घोषणा की है. यह कार्य भी प्रक्रियाधीन है, जिसे जल्द ही क्रियान्वित करवाया जाएगा. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण के लिए स्वीकृत राशि का बेहतर उपयोग हो. सभी घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन कर आमजन को राहत दिलाई जाए.
उन्होंने बताया कि सेरेमिक पार्क के लिए भूमि का चिन्हीकरण कर लिया गया है. जिले में नए जीएसएस बनाए जा रहे हैं. नगर विकास न्यास को बीकानेर विकास प्राधिकरण के रूप में क्रमोन्नत करने से बीकानेर शहर के विकास को एक नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि बीकानेर में चिकित्सा व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ हों, इसके लिए विभाग के आला अधिकारियों के साथ पीबीएम अस्पताल सहित विभिन्न चिकित्सालयों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा. यहां की समस्याओं को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मिले, इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एफआरयू के सभी रिक्त पद आवश्यक रूप से भरे जाएं.