ETV Bharat / state

देवघर में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड और जांच केंद्रों पर चलेगा स्वास्थ्य विभाग का डंडा, सिविल सर्जन ने लिया संज्ञान - Health department action - HEALTH DEPARTMENT ACTION

Action against illegal ultrasound and testing center. देवघर में अवैध अल्ट्रासाउंड और जांच केंद्रों पर सिविल सर्जन ने संज्ञान लिया है. सीएस ने साफ किया है कि लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्रवाई की जाएगी.

Health department will take action against illegal ultrasound and testing center in Deoghar
सारवां प्रखंड क्षेत्र का अल्ट्रासाउंड केंद्र (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 10:39 PM IST

देवघर: जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे जांच केंद्र और अल्ट्रासाउंड केंद्रों में अनियमितता को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई करते नजर आ रहा है. इसी को लेकर देवघर के सारवां प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र में कुव्यवस्था पर कार्रवाई करने को लेकर सिविल सर्जन ने संज्ञान लिया है. एक हफ्ते पूर्व ही सारवां स्थित शिवम पैथोलेब व अल्ट्रासाउंड केंद्र में अनियमितता को देखते हुए देवघर सिविल सर्जन ने केंद्र पर ताला जड़ा था.

जानकारी देते सिविल सर्जन (ETV Bharat)

लेकिन सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा के द्वारा ताला जड़ने के बावजूद भी महज तीन दिनों के अंदर फिर से अल्ट्रासाउंड केंद्र चालू हो गया. इसको लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने सिविल सर्जन से बात की तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब उनके द्वारा ताला लगवाया गया तो उसके कुछ दिन बाद ही अल्ट्रासाउंड केंद्र कैसे खुल गया. अल्ट्रासाउंड केंद्र में अनियमितता और लापरवाही को देखते हुए सिविल सर्जन रंजन सिन्हा ने सारवां स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार भी लगायी. साथ ही शिवम पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया.

वहीं सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा ने इसको लेकर बताया कि जब वह निरीक्षण में गए थे तो उन्होंने केंद्र में कई कमियां पाई थीं. उन्होंने कहा कि डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए नियमानुसार जितनी जगह होनी चाहिए उतनी जगह शिवम पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा नहीं बनायी गयी है. जिस वजह से केंद्र के संचालक को शो-कॉज करते हुए उसमें ताला लगवाया गया था. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि उनके द्वारा ताला लगवाने के बावजूद भी उस केंद्र को खोल दिया गया है. इसलिए उस पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि देवघर में कई ऐसे डायग्नोस्टिक सेंटर हैं जो नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. वैसे डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जिला स्वास्थ्य कार्यालय लगातार निगरानी बना कर रख रही है. जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारी लगातार वैसे जांच केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर सभी कमियों को दूर करने का दिशा निर्देश दे रहे हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि आने वाले समय में जिले में चल रहे सभी जांच केंद्रों को नियमित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- चास के निजी नर्सिंग होम में छापाः एसडीओ ने अल्ट्रा साउंड मशीन की जब्त, पांच से हो रही पूछताछ - Irregularities in nursing home

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी शुरू, ईटीवी भारत की खबर पर प्रशासन ने लिया संज्ञान, लिंग जांच करा कर गर्भपात के दौरान हुई थी महिला की मौत - Raid On illegal Ultrasound Centers

इसे भी पढे़ं- सिविल सर्जन की उपस्थिति में अवैध रूप से संचालन पर निजी अल्ट्रासाउंड को किया सील

देवघर: जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे जांच केंद्र और अल्ट्रासाउंड केंद्रों में अनियमितता को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई करते नजर आ रहा है. इसी को लेकर देवघर के सारवां प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र में कुव्यवस्था पर कार्रवाई करने को लेकर सिविल सर्जन ने संज्ञान लिया है. एक हफ्ते पूर्व ही सारवां स्थित शिवम पैथोलेब व अल्ट्रासाउंड केंद्र में अनियमितता को देखते हुए देवघर सिविल सर्जन ने केंद्र पर ताला जड़ा था.

जानकारी देते सिविल सर्जन (ETV Bharat)

लेकिन सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा के द्वारा ताला जड़ने के बावजूद भी महज तीन दिनों के अंदर फिर से अल्ट्रासाउंड केंद्र चालू हो गया. इसको लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने सिविल सर्जन से बात की तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब उनके द्वारा ताला लगवाया गया तो उसके कुछ दिन बाद ही अल्ट्रासाउंड केंद्र कैसे खुल गया. अल्ट्रासाउंड केंद्र में अनियमितता और लापरवाही को देखते हुए सिविल सर्जन रंजन सिन्हा ने सारवां स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार भी लगायी. साथ ही शिवम पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया.

वहीं सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा ने इसको लेकर बताया कि जब वह निरीक्षण में गए थे तो उन्होंने केंद्र में कई कमियां पाई थीं. उन्होंने कहा कि डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए नियमानुसार जितनी जगह होनी चाहिए उतनी जगह शिवम पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा नहीं बनायी गयी है. जिस वजह से केंद्र के संचालक को शो-कॉज करते हुए उसमें ताला लगवाया गया था. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि उनके द्वारा ताला लगवाने के बावजूद भी उस केंद्र को खोल दिया गया है. इसलिए उस पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि देवघर में कई ऐसे डायग्नोस्टिक सेंटर हैं जो नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. वैसे डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जिला स्वास्थ्य कार्यालय लगातार निगरानी बना कर रख रही है. जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारी लगातार वैसे जांच केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर सभी कमियों को दूर करने का दिशा निर्देश दे रहे हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि आने वाले समय में जिले में चल रहे सभी जांच केंद्रों को नियमित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- चास के निजी नर्सिंग होम में छापाः एसडीओ ने अल्ट्रा साउंड मशीन की जब्त, पांच से हो रही पूछताछ - Irregularities in nursing home

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी शुरू, ईटीवी भारत की खबर पर प्रशासन ने लिया संज्ञान, लिंग जांच करा कर गर्भपात के दौरान हुई थी महिला की मौत - Raid On illegal Ultrasound Centers

इसे भी पढे़ं- सिविल सर्जन की उपस्थिति में अवैध रूप से संचालन पर निजी अल्ट्रासाउंड को किया सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.