ETV Bharat / state

देवघर में डेंगू! स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सस्पेक्टेड मरीजों की जांच में तेजी - Dengue In Jharkhand - DENGUE IN JHARKHAND

Spread of Dengue in Deoghar. देवघर में डेंगू के प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. मरीजों को चिन्हित कर जांच करने का काम जारी है. साथ ही रोगी से बचाव के लिए छिड़काव का भा काम शुरू कर दिया गया है.

Dengue In Deoghar
देवघर सदर अस्पताल. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 6:00 PM IST

देवघर: झारखंड में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक पूरे राज्य में 100 से ज्यादा मरीज चिन्हित किए गए हैं. इस क्रम में देवघर में भी डेंगू के कई मरीज पाए गए हैं. डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवघर सदर अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है, जहां डेंगू के मरीजों को एडमिट कर इलाज किया जा रहा है.

देवघर में डेंगू के प्रसार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (वीडियो-ईटीवी भारत)

डेंगू का प्रसार रोकने के लिए छिड़काव शुरू

इस संबंध में देवघर के डेंगू एवं मलेरिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अभय कुमार यादव बताते हैं कि डेंगू के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देवघर के विभिन्न चौक-चौराहों और डोर-टू-डोर जाकर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं मलेरिया एवं डेंगू विभाग में कार्यरत कर्मचारी राकेश कुमार बताते हैं कि छिड़काव के कार्य में विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं.

Dengue In Deoghar
एलाइजा मशीन. (फोटो-ईटीवी भारत)

मरीजों को चिह्नित करने का काम शुरू

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि मरीजों को चिन्हित कर उनका सैंपल लिया जाता है और फिर एलाइजा मशीन से जांच कर यह कंफर्म किया जाता है कि मरीज डेंगू से ग्रसित है या नहीं.

प्रतिदिन 30 से 40 सैंपल की हो रही जांच

वहीं इस संबंध में लैब टेक्नीशियन मनोज मिश्रा और विभूति कुमार बताते हैं कि एलाइजा मशीन से जांच करने के बाद इसकी सूचना पदाधिकारी को दी जाती है और फिर उसके हिसाब से मरीज को दवा और अन्य तरह की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाती है.लैब टेक्नीशियन ने बताया कि प्रतिदिन 30 से 40 सैंपल जांच के लिए आते हैं, जिसमें जांच के दौरान तीन से चार मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए जाते हैं.

Dengue In Deoghar
डेंगू से ऐसे करें बचाव. (फोटो-ईटीवी भारत)

लोगों से एहतियात बरतने की अपील

वहीं डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्था ठीक है, लेकिन साफ-सफाई को लेकर अस्पताल प्रबंधन को और भी काम करने की आवश्यकता है. डेंगू को लेकर देवघर के डॉक्टर्स ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सफाई रखने की अपील की है. साथ हीडॉक्टर्स ने बताया कि जहां पानी जमा रहता है, वहीं पर डेंगू के मच्छर पनपते हैं. इसलिए पानी का ठहराव नहीं होने दें.

Dengue In Deoghar
मलेरिया से ऐसे करें बचाव. (फोटो-ईटीवी भारत)

देवघर में डेंगू के प्रसार को देखते हुए जरूरत है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोग भी साफ सफाई के प्रति सजग रहें, ताकि डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारी से लोगों को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-

रांची सहित राज्य भर में तेजी से पांव पसार रहा है डेंगू, क्या है लक्षण और कैसे बचें, बता रहे हैं डॉक्टर - Dengue infection is increasing

सदर अस्पताल के आसपास जलजमाव! डेंगू के कई मरीज भर्ती, बाहर मच्छरों का डेरा - Waterlogging in Sadar Hospital

खूंटी में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, अस्पताल की खराब स्थिति से लोग नाराज, प्रशासन ने किया मुकम्मल इंतजाम का दावा - Dengue outbreak

देवघर: झारखंड में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक पूरे राज्य में 100 से ज्यादा मरीज चिन्हित किए गए हैं. इस क्रम में देवघर में भी डेंगू के कई मरीज पाए गए हैं. डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवघर सदर अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है, जहां डेंगू के मरीजों को एडमिट कर इलाज किया जा रहा है.

देवघर में डेंगू के प्रसार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (वीडियो-ईटीवी भारत)

डेंगू का प्रसार रोकने के लिए छिड़काव शुरू

इस संबंध में देवघर के डेंगू एवं मलेरिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अभय कुमार यादव बताते हैं कि डेंगू के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देवघर के विभिन्न चौक-चौराहों और डोर-टू-डोर जाकर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं मलेरिया एवं डेंगू विभाग में कार्यरत कर्मचारी राकेश कुमार बताते हैं कि छिड़काव के कार्य में विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं.

Dengue In Deoghar
एलाइजा मशीन. (फोटो-ईटीवी भारत)

मरीजों को चिह्नित करने का काम शुरू

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि मरीजों को चिन्हित कर उनका सैंपल लिया जाता है और फिर एलाइजा मशीन से जांच कर यह कंफर्म किया जाता है कि मरीज डेंगू से ग्रसित है या नहीं.

प्रतिदिन 30 से 40 सैंपल की हो रही जांच

वहीं इस संबंध में लैब टेक्नीशियन मनोज मिश्रा और विभूति कुमार बताते हैं कि एलाइजा मशीन से जांच करने के बाद इसकी सूचना पदाधिकारी को दी जाती है और फिर उसके हिसाब से मरीज को दवा और अन्य तरह की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाती है.लैब टेक्नीशियन ने बताया कि प्रतिदिन 30 से 40 सैंपल जांच के लिए आते हैं, जिसमें जांच के दौरान तीन से चार मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए जाते हैं.

Dengue In Deoghar
डेंगू से ऐसे करें बचाव. (फोटो-ईटीवी भारत)

लोगों से एहतियात बरतने की अपील

वहीं डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्था ठीक है, लेकिन साफ-सफाई को लेकर अस्पताल प्रबंधन को और भी काम करने की आवश्यकता है. डेंगू को लेकर देवघर के डॉक्टर्स ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सफाई रखने की अपील की है. साथ हीडॉक्टर्स ने बताया कि जहां पानी जमा रहता है, वहीं पर डेंगू के मच्छर पनपते हैं. इसलिए पानी का ठहराव नहीं होने दें.

Dengue In Deoghar
मलेरिया से ऐसे करें बचाव. (फोटो-ईटीवी भारत)

देवघर में डेंगू के प्रसार को देखते हुए जरूरत है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोग भी साफ सफाई के प्रति सजग रहें, ताकि डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारी से लोगों को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-

रांची सहित राज्य भर में तेजी से पांव पसार रहा है डेंगू, क्या है लक्षण और कैसे बचें, बता रहे हैं डॉक्टर - Dengue infection is increasing

सदर अस्पताल के आसपास जलजमाव! डेंगू के कई मरीज भर्ती, बाहर मच्छरों का डेरा - Waterlogging in Sadar Hospital

खूंटी में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, अस्पताल की खराब स्थिति से लोग नाराज, प्रशासन ने किया मुकम्मल इंतजाम का दावा - Dengue outbreak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.