नाहन: हाल ही में कालाअंब पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी मामला काफी सुर्खियों में रहा. अब इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है, लेकिन इसी बीच दक्षिणी रेंज के आईजी जेपी सिंह से पूछे जाने पर संबंधित पुलिस कर्मी को लेकर बड़ी बात कही.
जिला पुलिस मुख्यालय में गुरुवार दोपहर आयोजित पत्रकारवार्ता में आईजी जेपी सिंह से जब हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी मामले को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा "पुलिस विभाग में किसी भी कर्मचारी को यदि अपने सीनियर अधिकारी से किसी भी प्रकार की दिक्कत है, तो संबंधित पुलिस कर्मी इसे अपने वरिष्ठ अधिकारी से उठा सकता है.
उदाहरण के तौर पर यदि किसी कर्मी को जिला स्तर पर कोई दिक्कत है, तो उसे एसएसपी स्तर पर उठा सकता है यदि वहां निपटारा नहीं होता तो रेंज स्तर पर कर्मी पहुंचते हैं. यदि रेंज स्तर पर किसी कारणवश समाधान नहीं होता है, तो मामला डीजीपी स्तर तक भेजा जाता है और यही पुलिस विभाग में नियम भी है."
आईजी ने कहा "यदि कोई पुलिसकर्मी इन नियमों का इस्तेमाल न करके सोशल मीडिया या पब्लिक के बीच जाता है, तो एक तरफ से वह विभागीय प्रक्रिया की अवहेलना करता है और पुलिसकर्मियों को ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए." उन्होंने कहा यदि पुलिस कर्मी की समस्या का निपटारा कोई खास लेवल का अधिकारी नहीं करता है, तो उसके ऊपर भी अधिकारी होते हैं और हर एक पुलिसकर्मी और अधिकारी को इस प्रक्रिया का पालन करना चाहिए, क्योंकि हमारी एक अनुशासित फोर्स है.
लिहाजा हर चीज के लिए पब्लिक व मीडिया में जाना उचित नहीं होता है. हेड कांस्टेबल की पोस्टिंग को लेकर पूछे सवाल पर आईजी ने कहा फिलहाल संबंधित हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी मेडिकल छुट्टी पर है और उसकी पोस्टिंग कालाअम्ब पुलिस थाने में है.
बता दें कि हाल ही में हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने जिला पुलिस के उच्च अधिकारी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद वह लापता हो गया था. मामले को लेकर पुलिस कर्मी के परिजनों व ग्रामीणों ने नाहन में खूब हंगामा किया.
लिहाजा यह मामला सीआईडी को सौंप दिया गया, जिसके बाद सीआईडी ने पुलिस के सहयोग से हेड कांस्टेबल को हरियाणा के समीप नारायणगढ़ से सुरक्षित ढूंढ निकाला था, जिसके बाद यह सामने आया कि हेड कांस्टेबल लापता नहीं बल्कि खुद छिपा था. अब इस पूरे मामले की जांच पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित एसआईटी द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कथित पशु कुर्बानी मामले में IG का बयान, शरारती तत्वों ने फैलाई थी अफवाह