सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के चंद्रावती के पास मंगलवार रात को सड़क पार कर रहे एक हैड कांस्टेबल को कार ने चपेट में लिया. हादसे में हैड कांस्टेबल की मौत हो गई. रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि लहरचंद (46) पुत्र नारायणलाल जोशी निवासी सिरोही हाल आबकारी मोहल्ला आबूरोड वर्तमान में सिरोही पुलिस लाइन में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे.
वे मंगलवार को सिरोही से आबूरोड रीको थाने में ड्यूटी के लिए आ रहा था. इस दौरान वह किसी वाहन से सिरोही से आबूरोड के चंद्रावती कट पर उतरे. थाने जाने के लिए हैड कांस्टेबल लहरचंद सड़क पार कर रहे थे. उसी समय आबूरोड से गुजरात की ओर जा रही एक कार ने उनको टक्कर मार दी. टक्कर के बाद लहरचंद 5-6 फीट हवा में उछले और कार के आगे गिर गए. कार चालाक ने उन्हें कुछ दूर तक घसीटा.
पढ़ें: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत, 3 की हालत नाजुक
हादसे की सूचना मिलते ही रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लहरचंद को राजकीय अस्पताल भिजवाया गया. बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद सीओ पुष्पेंद्र वर्मा, पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, पार्षद अमरसिंह आदि अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने देर रात शव को मोर्चरी में रखवाया. शहर के आबकारी रोड निवासी भतीजे महेंद्र कुमार जोशी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उधर, घटना के बाद कार की तलाश में नाकेबंदी करवाकर आरोपी चालक को हिरासत लिया गया. पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है.