भरतपुर. जिले के बयाना थाने में शुक्रवार को विधायक डॉ. ऋतु बनावत के ड्राइवर से एक हेड कांस्टेबल ने रिश्वत मांगी और रिश्वत नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे धक्के देकर बाहर निकल दिया. घटना से नाराज बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत अपने समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठ गईं. करीब एक घंटे तक पुलिस अधिकारी समझाइश करते रहे. आखिर में मारपीट करने वाले हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया तब जाकर विधायक ने धरना समाप्त किया.
विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने बताया कि शुक्रवार को उनका ड्राइवर धर्मवीर और उसकी पत्नी चरित्र प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन के लिए बयाना थाने आए थे. उस दौरान थाने में मौजूद हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने पहले तो 200 रुपए की रिश्वत मांगी. जब ड्राइवर ने रिश्वत नहीं दी तो उसके साथ मारपीट की और उसे थाने से धक्के देकर बाहर निकल दिया. साथ में मौजूद ड्राइवर की पत्नी के साथ भी अभद्रता की.
इसे भी पढ़ें - विधायक डॉ ऋतु बनावत का डीपफेक वीडियो बनाने वाला आरोपी कोल्हापुर से गिरफ्तार
हालांकि, जब इसकी शिकायत विधायक बनावत को मिली तो वो खुद अपने पति ऋषि बंसल और समर्थकों के साथ थाने पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं. विधायक बनावत का कहना है कि जब उनके ड्राइवर के साथ इस तरह का बर्ताव किया गया तो पुलिस आम लोगों के साथ कैसा बर्ताव करती होगी. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी, सीओ अमर सिंह मीणा, एसएचओ बाबूलाल गुर्जर पहुंचे और विधायक से समझाइश की. पुलिस अधिकारी करीब एक घंटे तक समझाइश करते रहे, लेकिन विधायक धरने से नहीं हटीं. आखिर में हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ.
वहीं, एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि ड्राइवर जब थाने आया तो उसके शर्ट के जेब में मोबाइल ऐसे रखा हुआ था, जिसे देखकर हेड कांस्टेबल को लगा कि वो वीडियो बना रहा है. इसी गलतफहमी में हेड कांस्टेबल ने अभद्रता कर दी. प्रारंभिक जांच में हेड कांस्टेबल द्वारा ड्राइवर से अभद्रता करना व थाने से बाहर निकलने की बात सही पाई गई है. हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर मामले की जांच की जा रही है.