चंडीगढ़ : आखिरकार हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. इस एग्जाम में कुल 1706 कैंडिडेट सफल हुए हैं.
सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट घोषित : HPSC(हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन) ने स्टेट सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये एग्जाम हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) के 121 पदों के लिए आयोजित की गई थी. कुल 87 हजार युवाओं ने इस एग्जाम को दिया था. रिजल्ट आने के बाद कुल 1706 उम्मीदवार पास हुए हैं. एग्जाम में सफल होने के बाद अब मुख्य परीक्षा ली जाएगी.
11 फरवरी 2024 को हुई थी परीक्षा : आपको बता दें कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रकिया 1 दिसंबर 2023 से शुरू की थी. रजिस्ट्रेशन के लिए 30 दिसंबर 2023 तक का वक्त हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने दिया था. इसके बाद 11 फरवरी 2024 को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने परीक्षा का आयोजन किया था.
एग्जाम का रिजल्ट यहां देखें : आप अपना रिजल्ट एचपीएससी (HPSC) की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की सूची को वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. वहीं एचपीएससी (HPSC) ने साफ कर दिया है कि भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट में विचाराधीन केस के फैसले पर ही निर्भर करेगी.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में HCS एग्जाम, 6 जिलों में 317 केंद्रों पर 87 हजार से ज्यादा युवाओं ने दी परीक्षा
ये भी पढ़ें : 'एग्जाम से पहले अच्छी नींद, संतुलित भोजन और फिजिकल एक्टिविटी जरूरी'
ये भी पढ़ें : ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में दोस्त के लिए नौकरी पर लगाया दांव, अब सलाखों के पीछे पहुंची 2 महिला पुलिसकर्मी