ETV Bharat / state

ये मौसम ऊटपटांगा...बारिश से ज़रा सी राहत...अब गर्मी ढा रही सितम - HARYANA WEATHER UPDATE - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update : हरियाणा में सियासत के साथ मौसम भी लगातार करवट बदल रहा है. कभी गर्मी पड़ी रही है तो अचानक से धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो जा रही है और फिर एक बार गर्मी बढ़ जा रही है. ऐसे में लोगों को कुछ वक्त के लिए तो राहत मिलती है, लेकिन गर्मी बढ़ने से फिर से उसकी मुश्किलें बढ़ जाती है. इसलिए कहना पड़ रहा है कि ये मौसम ऊटपटांगा...

Haryana Weather Update Rain in Haryana Maximum Temperature IMD Chandigarh Weather Updates
लगातार करवट बदलता मौसम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 12, 2024, 10:26 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में सियासी उठापटक के बीच मौसम में भी उठापटक देखने को मिल रही है. मौसम में बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है लेकिन किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले आंधी ने लोगों की परेशानी बढ़ाई. वहीं रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई. साथ ही कई हिस्सों में मौसम साफ रहने की बात कही गई थी. इसके अलावा हरियाणा के कई शहरों में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है.

बारिश से तापमान में गिरावट : शुक्रवार को आई आंधी से पानीपत शहर को परेशानी का सामना करना पड़ा. पानीपत में जगह-जगह पेड़ों को नुकसान पहुंचा और तेज़ आंधी के चलते वे उखड़कर गिर गए. वहीं कई जगहों पर खंभे गिर गए जिससे कई गांवों की बिजली सप्लाई पर ख़ासा असर पड़ा. इसके बाद बारिश हुई और उसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट मौसम विभाग ने दर्ज की है. वहीं रविवार को कई शहरों में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा आंधी भी चल सकती है.

भिवानी में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज : वहीं मौसम विभाग ने रविवार शाम को जो डाटा जारी किया है, उसके मुताबिक बारिश के बाद फिर से एक बार तापमान बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है. सबसे ज्यादा तापमान भिवानी में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा कई शहरों में तापमान 40 के पार बना हुआ है और लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से फिर बदला मौसम

ये भी पढ़ें : हरियाणा में प्रचंड गर्मी से मिल सकती है राहत, इस दिन बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल

चंडीगढ़ : हरियाणा में सियासी उठापटक के बीच मौसम में भी उठापटक देखने को मिल रही है. मौसम में बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है लेकिन किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले आंधी ने लोगों की परेशानी बढ़ाई. वहीं रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई. साथ ही कई हिस्सों में मौसम साफ रहने की बात कही गई थी. इसके अलावा हरियाणा के कई शहरों में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है.

बारिश से तापमान में गिरावट : शुक्रवार को आई आंधी से पानीपत शहर को परेशानी का सामना करना पड़ा. पानीपत में जगह-जगह पेड़ों को नुकसान पहुंचा और तेज़ आंधी के चलते वे उखड़कर गिर गए. वहीं कई जगहों पर खंभे गिर गए जिससे कई गांवों की बिजली सप्लाई पर ख़ासा असर पड़ा. इसके बाद बारिश हुई और उसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट मौसम विभाग ने दर्ज की है. वहीं रविवार को कई शहरों में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा आंधी भी चल सकती है.

भिवानी में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज : वहीं मौसम विभाग ने रविवार शाम को जो डाटा जारी किया है, उसके मुताबिक बारिश के बाद फिर से एक बार तापमान बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है. सबसे ज्यादा तापमान भिवानी में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा कई शहरों में तापमान 40 के पार बना हुआ है और लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से फिर बदला मौसम

ये भी पढ़ें : हरियाणा में प्रचंड गर्मी से मिल सकती है राहत, इस दिन बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.