चंडीगढ़ : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने पूरे उत्तर भारत को कंपकंपा दिया है. कई क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है. तापमान लगातार गिरता जा रहा है. बात अगर हरियाणा की करें तो लगातार प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी है. आज भी हरियाणा के 16 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कुछ जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया. शीतलहर के कारण हरियाणा में हिमाचल से भी अधिक ठंड पड़ रही है. इस बीच कई शहरों का एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया गया.
16 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट : आईएमडी चंडीगढ़ ने सोमवार को हरियाणा के 16 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. 7-8 जिलों में कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है. बात अगर सोमवार की करें तो सूबे के कई जिलों में सुबह ठंडी हवा के कारण लोग घरों में दुबके रहे. सुबह में धुंध के साथ कई क्षेत्रों में शीतलहर ने लोगों को कंपकंपा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आगे और भी अधिक ठंड पड़ने की संभावना है. जिन शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें हिसार, सिरसा, मेवात, फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, पलवल, महेन्द्रगढ़, फरीदाबाद, गुड़गांव, झज्जर शामिल है. इन जिलों में 10 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शीतलहर चलेगी. इन जिलों में 6 जिले ऐसे भी हैं, जहां घना कोहरा छाया रहेगा.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 15-12-2024 pic.twitter.com/uCgcDYBvHw
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 15, 2024
हिसार में सबसे कम तापमान: बात अगर तापमान की करें तो हरियाणा में सोमवार को हिसार में न्यूनतम तापमान 0.6 रेकॉर्ड किया गया. जबकि रविवार को न्यूनतम तापमान 1.7 था रहा. वहीं, सिरसा में सबसे अधिक तापमान 23.7 दर्ज किया गया.मौसम वैज्ञानिक की मानें तो पश्चिमी उत्तरी बफीर्ली हवाओं के कारण हरियाणा में ठंड बढ़ी है. तेज रफ्तार हवा चलने के कारण कोहरा नहीं छा रहा है. हालांकि सोमवार से मौसम में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. इससे तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है. वहीं, मौसम खुलने के बाद भी पहाड़ों पर चलने वाली हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 16-12-2024 pic.twitter.com/ypn5mXOllr
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 16, 2024
फिर बढ़ा प्रदूषण: बढ़ते ठंड के साथ प्रदेश में वायु प्रदूषण भी बढ़ा है. कई शहरों में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार दर्ज किया गया. बात अगर अंबाला की करें तो यहां एक्यूआई 237 दर्ज किया गया है. वहीं, बहादुरगढ़ में 354 एक्यूआई दर्ज किया गया. गुरुग्राम में 269, जींद में 227, कुरुक्षेत्र में 241, रोहतक में 219 एक्यूआई रहा. वहीं, कैथल में 144, सोनीपत में 188, भिवानी में 150,पंचकूला में 79 एक्यूआई दर्ज किया गया. बढ़ते प्रदूषण के बीच बच्चे और बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह दी गई है. खासकर बीमार लोगों को हेल्थ को लेकर अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें: शिमला से ज्यादा ठंडा हुआ हरियाणा, पहाड़ी हवाओं से कांपे लोग, 17 शहरों में शीतलहर का येलो अलर्ट