चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. वे सरकारी बसों के मनमाने तरीके से प्राइवेट ढाबों पर खड़े होने को लेकर ख़ासे नाराज़ हैं. उन्होंने इस संबंध में परिवहन विभाग की बैठक के बाद कई आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही निजी बसों को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं.
प्राइवेट ढाबे पर खड़ी नहीं होगी सरकारी बसें : अनिल विज ने बैठक के बाद कहा कि हरियाणा में कोई भी वाहन बिना नंबर के नहीं चलेगा. साथ ही कोई भी सरकारी बस प्राइवेट ढाबे पर खड़ी नहीं होगी. अनिल विज ने कहा कि सभी जीएम को इसकी रेगुलर चेकिंग करनी होगी. साथ ही उन्होंने बिना परमिट के चलने वाली बसों को रोकने के लिए कहा है.
बस स्टैंड पर मिलेगा IRCTC से बेहतर खाना : इसके साथ ही उन्होंने बसों के आने जाने के टाइम के लिए डिजिटल एप बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि आम लोग और विभाग के अधिकारी भी देख सकें बस कहां है. यही नियम प्राइवेट बसों पर भी लागू होगा. जीपीएस लगने के बाद लोगों को परेशानी नहीं आएगी. इसके अलावा अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के बस स्टैंडों पर जल्द ही IRCTC से बेहतर क्वालिटी का खाना मुसाफिरों को मिलेगा.
ब्लैक स्पॉट को ठीक करने का आदेश : इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिए हैं कि हरियाणा के जितने भी बस स्टैंड हैं जिनकी मेंटिनेंस होनी है तुरंत करवाया जाए. फूड सेफ्टी टीम बस स्टैंड पर बिकने वाली सामानों की रेगुलर चेकिंग करे और उसकी जानकारी दें. साथ ही सड़क हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट आईडेंटिफाई किया जाए और उन्हें ठीक किया जाए. अनिल विज ने रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट की मीटिंग बुलाने को कहा है. अनिल विज ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की प्रमोशन ड्यू है तो उसे फौरन दे डाला जाएं. साथ ही उन्होंने गाड़ियों की फिटनेस चेक करने के लिए लेटेस्ट इक्विपमेंट खरीदने को कहा है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार की बढ़ी मुश्किलें !, मंत्रिमंडल पर हाईकोर्ट ने भेज डाला नोटिस
ये भी पढ़ें : छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : इस दिन है देवउठनी एकादशी, नोट कर लें डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त, इसी दिन से शुरू हो जाएंगे मंगल कार्य