ETV Bharat / state

हरियाणा में दुर्गाष्टमी पर स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 10 बजे खुलेंगे स्कूल, दोपहर 2.30 बजे होगी छुट्टी - Haryana School time changed

Haryana School timings Changed for Durga Ashtami : दुर्गाष्टमी को देखते हुए हरियाणा में स्कूलों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. मंगलवार (16 अप्रैल) को 2 घंटे देरी से स्कूल खोले जाएंगे और सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक स्कूलों में पढ़ाई होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 15, 2024, 6:25 PM IST

चंडीगढ़ : मंगलवार (16 अप्रैल) को दुर्गाष्टमी को देखते हुए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों के वक्त में बड़ा बदलाव किया गया है जिसके चलते प्रदेश के सभी स्कूल 2 घंटे की देरी से मंगलवार को खुलेंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है.

छात्रों और टीचरों के लिए समय एक समान

मंगलवार को स्कूलों के लिए जारी किए गए आदेश के मुताबिक दुर्गाष्टमी पर सभी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 2.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे. अगर सामान्य दिनों की बात करें तो स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक लगते हैं. दुर्गाष्टमी के त्यौहार को देखते हुए दो घंटे की विशेष छूट छात्रों की दो गई है. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ये आदेश राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों समेत बाकी को जारी कर दिए हैं. शिक्षा निदेशालय के जारी आदेशों के अनुसार सभी स्कूली छात्रों और टीचर्स के लिए समय का बदलाव एक समान रहेगा जिससे साफ है कि टीचरों और छात्रों को एक ही समय पर स्कूल पहुंचना होगा. जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ स्कूलों में इस सूचना को पहुंचाना सुनिश्चित करें जिससे ये संदेश सब स्कूलों तक पहुंच जाए.

Haryana School timings Changed for Durga Ashtami Class will start from Morning 10am
हरियाणा में दुर्गा अष्टमी पर स्कूलों के समय में बदलाव

ये भी पढ़ें : छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलने पर भड़के NCPCR के अध्यक्ष, महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

ये भी पढ़ें : निजी स्कूल बसों की स्पीड लिमिट तय, 30 KM प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी रफ्तार

कन्याएं हैं देवी का स्वरूप

शास्त्रों के मुताबिक कन्याओं को देवी का स्वरूप माना गया है. नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्याओं की पूजा की जाती है. माना जाता है कि कन्या पूजन से मां दुर्गा जल्द प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. दुर्गाष्टमी पर मंगलवार की सुबह 7.51 बजे से 10.41 बजे तक मां दुर्गा की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त बताया गया है. जबकि दोपहर को 1.30 बजे से 2.55 बजे तक कन्या पूजन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : एक्शन मोड में पुलिस प्रशासन, हरियाणा में धड़ल्ले से काटे जा रहे स्कूल बसों के चालान

चंडीगढ़ : मंगलवार (16 अप्रैल) को दुर्गाष्टमी को देखते हुए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों के वक्त में बड़ा बदलाव किया गया है जिसके चलते प्रदेश के सभी स्कूल 2 घंटे की देरी से मंगलवार को खुलेंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है.

छात्रों और टीचरों के लिए समय एक समान

मंगलवार को स्कूलों के लिए जारी किए गए आदेश के मुताबिक दुर्गाष्टमी पर सभी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 2.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे. अगर सामान्य दिनों की बात करें तो स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक लगते हैं. दुर्गाष्टमी के त्यौहार को देखते हुए दो घंटे की विशेष छूट छात्रों की दो गई है. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ये आदेश राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों समेत बाकी को जारी कर दिए हैं. शिक्षा निदेशालय के जारी आदेशों के अनुसार सभी स्कूली छात्रों और टीचर्स के लिए समय का बदलाव एक समान रहेगा जिससे साफ है कि टीचरों और छात्रों को एक ही समय पर स्कूल पहुंचना होगा. जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ स्कूलों में इस सूचना को पहुंचाना सुनिश्चित करें जिससे ये संदेश सब स्कूलों तक पहुंच जाए.

Haryana School timings Changed for Durga Ashtami Class will start from Morning 10am
हरियाणा में दुर्गा अष्टमी पर स्कूलों के समय में बदलाव

ये भी पढ़ें : छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलने पर भड़के NCPCR के अध्यक्ष, महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

ये भी पढ़ें : निजी स्कूल बसों की स्पीड लिमिट तय, 30 KM प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी रफ्तार

कन्याएं हैं देवी का स्वरूप

शास्त्रों के मुताबिक कन्याओं को देवी का स्वरूप माना गया है. नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्याओं की पूजा की जाती है. माना जाता है कि कन्या पूजन से मां दुर्गा जल्द प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. दुर्गाष्टमी पर मंगलवार की सुबह 7.51 बजे से 10.41 बजे तक मां दुर्गा की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त बताया गया है. जबकि दोपहर को 1.30 बजे से 2.55 बजे तक कन्या पूजन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : एक्शन मोड में पुलिस प्रशासन, हरियाणा में धड़ल्ले से काटे जा रहे स्कूल बसों के चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.