ETV Bharat / state

मेरठ में दवा कारोबारी के घर हरियाणा पुलिस की छापेमारी, भीड़ ने घेरा, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की - Haryana Police raid in Meerut

मेरठ में दवा कारोबारियों के यहां हरियाणा पुलिस बिना नोटिस के दाबिश देने पहुंची. इस दौरान परिजनों और स्थानिय लोगों ने पुलिस को घेर लिया. पुलिस को भीड़ के चलते वापस लौटना पड़ा.

े्प
्प्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 1:11 PM IST

मेरठ के दवा कारोबारियों के यहां हरियाणा पुलिस की छापेमारी

मेरठ: थाना नौचंदी के शास्त्री नगर सेक्टर 2 में दवा कारोबारी के घर हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस हरियाणा में प्रतिबंधित एक सिरप की जांच की सिलसिले में पहुंची थी. पुलिस कारोबारी को अपने साथ ले जाना चाहती थी. इस पर भीड़ ने घेर लिया. हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुकी की. मारपीट की भी बात कही जा रही है. इसके बाद पुलिस वहां से निकल गई. पुलिस नौचंदी थाने में बिना जानकारी दिए ही कारोबारी के घर पहुंची थी.

दर्शन शास्त्री नगर सेक्टर 2 में सोमवार की शाम हरियाणा के सोनीपत जिले की पुलिस ने दाबिश दी. बताया गया कि इस मकान में रहने वाला गौरव शर्मा और नितिन शर्मा दवा का कारोबार करते हैं. उन्होंने खांसी का सिरप शामली के एक डिस्ट्रीब्यूटर को सप्लाई किया था. शामली के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां से सोनीपत के एक अन्य दवा कारोबारी ने सिरप को खरीदा था. खांसी का यह सिरप हरियाणा राज्य में प्रतिबंधित है.

प्रतिबंधित सिरप को बेचने के आरोप में सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के एक दवा कारोबारी को उठाया. उसने बताया कि उसने यूपी के शामली से दवा डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां से यह दवा खरीदी थी. इसके बाद सोनीपत पुलिस सीधे शामली पहुंची और वहां से डिस्ट्रीब्यूटर को पकड़ लिया. डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि उसको यह दवाई मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर 2 गौरव शर्मा और नितिन शर्मा ने सप्लाई की है. सोनीपत पुलिस के इंस्पेक्टर सुखपाल के नेतृत्व में कई घंटे तक जांच की गई. करीब 7 लाख कीमत की दवा जब्त कर ली गई.

इसे भी पढ़े-अमरोहा में राज्य कर विभाग ने बीड़ी फर्म पर की छापेमारी, 2 करोड़ की कर चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप - Amroha News


सोनीपत पुलिस जब गौरव और नितिन को साथ लेकर जाने लगी तो वहां एकत्र परिजनों और अन्य लोगों ने सोनीपत पुलिस को घेर कर हंगामा शुरू कर दिया. गौरव के करीबी मनोज ने बताया कि जिस दवा पर हरियाणा में प्रतिबंध है, वह यूपी में कानूनी तरीके से बिकती है. यहां उस पर रोक नहीं है. सोनीपत पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. चर्चा है कि पुलिस के साथ मारपीट भी की गई.

जानकारी मिलने पर नौचंदी थाना पुलिस सेक्टर 2 पर पहुंची. वहां से सोनीपत पुलिस गौरव-नितिन को लेकर थाना नौचंदी आ गई. थाने में मौजूद सिविल लाइन इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी ने बताया कि मारपीट की बात निराधार है. सोनीपत पुलिस दवा कारोबारी को नोटिस देकर लौट गई है.

यह भी पढ़े-राशन वितरण में कोटेदार अब नहीं कर सकेंगे मनमानी, इस मशीन से दूर होगी परेशानी, बिचौलियों का भी खेल खत्म - EWS Machine

मेरठ के दवा कारोबारियों के यहां हरियाणा पुलिस की छापेमारी

मेरठ: थाना नौचंदी के शास्त्री नगर सेक्टर 2 में दवा कारोबारी के घर हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस हरियाणा में प्रतिबंधित एक सिरप की जांच की सिलसिले में पहुंची थी. पुलिस कारोबारी को अपने साथ ले जाना चाहती थी. इस पर भीड़ ने घेर लिया. हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुकी की. मारपीट की भी बात कही जा रही है. इसके बाद पुलिस वहां से निकल गई. पुलिस नौचंदी थाने में बिना जानकारी दिए ही कारोबारी के घर पहुंची थी.

दर्शन शास्त्री नगर सेक्टर 2 में सोमवार की शाम हरियाणा के सोनीपत जिले की पुलिस ने दाबिश दी. बताया गया कि इस मकान में रहने वाला गौरव शर्मा और नितिन शर्मा दवा का कारोबार करते हैं. उन्होंने खांसी का सिरप शामली के एक डिस्ट्रीब्यूटर को सप्लाई किया था. शामली के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां से सोनीपत के एक अन्य दवा कारोबारी ने सिरप को खरीदा था. खांसी का यह सिरप हरियाणा राज्य में प्रतिबंधित है.

प्रतिबंधित सिरप को बेचने के आरोप में सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के एक दवा कारोबारी को उठाया. उसने बताया कि उसने यूपी के शामली से दवा डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां से यह दवा खरीदी थी. इसके बाद सोनीपत पुलिस सीधे शामली पहुंची और वहां से डिस्ट्रीब्यूटर को पकड़ लिया. डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि उसको यह दवाई मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर 2 गौरव शर्मा और नितिन शर्मा ने सप्लाई की है. सोनीपत पुलिस के इंस्पेक्टर सुखपाल के नेतृत्व में कई घंटे तक जांच की गई. करीब 7 लाख कीमत की दवा जब्त कर ली गई.

इसे भी पढ़े-अमरोहा में राज्य कर विभाग ने बीड़ी फर्म पर की छापेमारी, 2 करोड़ की कर चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप - Amroha News


सोनीपत पुलिस जब गौरव और नितिन को साथ लेकर जाने लगी तो वहां एकत्र परिजनों और अन्य लोगों ने सोनीपत पुलिस को घेर कर हंगामा शुरू कर दिया. गौरव के करीबी मनोज ने बताया कि जिस दवा पर हरियाणा में प्रतिबंध है, वह यूपी में कानूनी तरीके से बिकती है. यहां उस पर रोक नहीं है. सोनीपत पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. चर्चा है कि पुलिस के साथ मारपीट भी की गई.

जानकारी मिलने पर नौचंदी थाना पुलिस सेक्टर 2 पर पहुंची. वहां से सोनीपत पुलिस गौरव-नितिन को लेकर थाना नौचंदी आ गई. थाने में मौजूद सिविल लाइन इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी ने बताया कि मारपीट की बात निराधार है. सोनीपत पुलिस दवा कारोबारी को नोटिस देकर लौट गई है.

यह भी पढ़े-राशन वितरण में कोटेदार अब नहीं कर सकेंगे मनमानी, इस मशीन से दूर होगी परेशानी, बिचौलियों का भी खेल खत्म - EWS Machine

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.