ETV Bharat / state

हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं ठप! डॉक्टरों के बाद अब NHM कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, मरीजों ने बयां किया अपना दर्द - Haryana NHM workers strike - HARYANA NHM WORKERS STRIKE

Haryana NHM workers strike: हरियाणा में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. हड़ताल का असर आमजन और मरीजों पर पड़ रहा है. अब डॉक्टरों ने ओपीडी समेत इमरजेंसी सेवाएं भी ठप करने का ऐलान किया है. इसके बाद अब एनएचएम कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं. इन दिनों हरियाणा में मरीज काफी परेशान नजर आ रहे हैं. लोगों को बिना इलाज और दवा के ही वापस लौटना पड़ रहा है. प्रदेश में स्वास्थ्य सिस्टम लाचार नजर आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 26, 2024, 2:22 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों के बाद अब एनएचएम कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में डॉक्टरों के कमरों में खाली कुर्सियां देखकर मरीज निराश होकर लौट रहे हैं. हड़ताल पर गए डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए अनिश्चितकाल हड़ताल का ऐलान कर दिया है.

हड़ताल का साइड इफेक्ट: गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों द्वारा दो दिन से हड़ताल पर हैं. वहीं, अब एनएचएम कर्मचारियों ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर खास असर पड़ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में अस्थाई चिकित्सकों व कर्मियों को नियुक्त किया गया है. बावजूद इसके स्वास्थ्य सेवाएं शुरू नहीं हो पा रही है. अस्पतालों में मरीज डॉक्टर की खाली कुर्सियां देखकर बैरंग लौट रहे हैं. साथ ही परेशान मरीज सरकार को भी कोस रहे हैं.

झूठा किया वादा: उधर, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार से समझौता होने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है. कोविड काल में उन्होंने बेहतरीन काम किया तो सरकार ने पक्का करने का भरोसा दिया था. लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है. उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. इस बार वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और हड़ताल को अनिश्चितकाल तक भी कर सकते हैं.

मरीज भी परेशान: वहीं,अस्पताल पहुंचे मरीज भी काफी खफा नजर आए. मरीजों ने बताया कि काफी दूर से वे इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां आने पर जानकारी मिली है कि डॉक्टर व दूसरे कर्मचारी हड़ताल पर हैं. उनकी हड़ताल का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. डॉक्टर व एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर जाने के बाद सिविल अस्पताल में धरने पर बैठे प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित, रेवाड़ी में CMO को देखनी पड़ी OPD - Doctors strike in Haryana

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल रहेगी जारी, सरकार के साथ बेनतीजा रही बैठक - Haryana govt and Doctors Talk fail

चरखी दादरी: हरियाणा में सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों के बाद अब एनएचएम कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में डॉक्टरों के कमरों में खाली कुर्सियां देखकर मरीज निराश होकर लौट रहे हैं. हड़ताल पर गए डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए अनिश्चितकाल हड़ताल का ऐलान कर दिया है.

हड़ताल का साइड इफेक्ट: गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों द्वारा दो दिन से हड़ताल पर हैं. वहीं, अब एनएचएम कर्मचारियों ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर खास असर पड़ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में अस्थाई चिकित्सकों व कर्मियों को नियुक्त किया गया है. बावजूद इसके स्वास्थ्य सेवाएं शुरू नहीं हो पा रही है. अस्पतालों में मरीज डॉक्टर की खाली कुर्सियां देखकर बैरंग लौट रहे हैं. साथ ही परेशान मरीज सरकार को भी कोस रहे हैं.

झूठा किया वादा: उधर, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार से समझौता होने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है. कोविड काल में उन्होंने बेहतरीन काम किया तो सरकार ने पक्का करने का भरोसा दिया था. लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है. उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. इस बार वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और हड़ताल को अनिश्चितकाल तक भी कर सकते हैं.

मरीज भी परेशान: वहीं,अस्पताल पहुंचे मरीज भी काफी खफा नजर आए. मरीजों ने बताया कि काफी दूर से वे इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां आने पर जानकारी मिली है कि डॉक्टर व दूसरे कर्मचारी हड़ताल पर हैं. उनकी हड़ताल का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. डॉक्टर व एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर जाने के बाद सिविल अस्पताल में धरने पर बैठे प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित, रेवाड़ी में CMO को देखनी पड़ी OPD - Doctors strike in Haryana

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल रहेगी जारी, सरकार के साथ बेनतीजा रही बैठक - Haryana govt and Doctors Talk fail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.