ETV Bharat / state

हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने राशन डिपो पर मारा छापा, बोरियों में मिली रेत, FIR के निर्देश - HARYANA MINISTER RAIDS RATION DEPOT

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने राशन डिपो पर रेड मारी और गड़बड़ियां मिलने के बाद एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.

Haryana Minister Rajesh Nagar raids ration depot in Palwal gives instructions for FIR
हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने राशन डिपो पर मारा छापा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 8:04 PM IST

पलवल : हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर आज एक्शन में नज़र आए. उन्होंने पलवल जिले के गांव कुशक बडोली में कार्रवाई करते हुए राशन डिपो पर छापा मारा. इस दौरान मिलीं अनियमितताओं के बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. उनके साथ विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार ने जनता के हित में अनेक योजनाएं चलाई हैं जिन पर भ्रष्ट लोग अपनी कुंडली मारकर बैठना चाहते हैं जिसको किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राशन डिपो पर मंत्री की रेड : राजेश नागर ने पलवल जिले के गांव कुशक बडोली में कई राशन डिपो पर छापा मारा. इस दौरान उन्हें अनाज में रेत मिला हुआ नज़र आया जिसे देखकर राजेश नागर भड़क गए. वहीं कई जगहों पर अवैध रूप से सरकारी अनाज का भंडारण भी नज़र आया, जिस पर उन्होंने फूड इंस्पेक्टर पर भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.

पलवल में राशन डिपो पर मंत्री की रेड (Etv Bharat)

"भ्रष्टाचारी कान खोल कर सुन लें" : मंत्री राजेश नागर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनता की सरकार चल रही है. इस सरकार में किसी भी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राशन डिपो पर जनता को निशुल्क राशन मिलता है, जिसमें हेर फेर करके कुछ लोग जनता के हक पर डाका डालना चाहते हैं. लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए भ्रष्टाचारी कान खोल कर सुन लें कि वो अपनी दुकान बंद कर लें, नहीं तो सबके शटर गिराने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में लगातार जानकारियां मिल रही थी और पक्की सूचना मिलने पर हमने आज छापेमारी की. इस दौरान गड़बड़ी की सूचनाएं सही पाई गई और हमने मौके पर ही डीएसपी विजिलेंस को बुलाकर इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री राजेश नागर ने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली इस तरह की घपलेबाजी की सूचना उच्च अधिकारियों को दें और अगर अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है तो सीधे उनसे आकर मिलें. उन्होंने अपने साथ चल रहे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय कर लें कि इस तरह की शिकायतें दोबारा ना आएं.

Haryana Minister Rajesh Nagar raids ration depot in Palwal gives instructions for FIR
बोरियों में मिली रेत, FIR के निर्देश (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी हुई डेटशीट, जानिए कब से होंगी परीक्षाएं ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के VC ने अचानक दे डाला इस्तीफा, जानिए क्या रही वजह ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा का वो मंदिर जहां जाने से घबराती हैं महिलाएं, जानिए क्यों नहीं करना चाहती भगवान के दर्शन

पलवल : हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर आज एक्शन में नज़र आए. उन्होंने पलवल जिले के गांव कुशक बडोली में कार्रवाई करते हुए राशन डिपो पर छापा मारा. इस दौरान मिलीं अनियमितताओं के बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. उनके साथ विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार ने जनता के हित में अनेक योजनाएं चलाई हैं जिन पर भ्रष्ट लोग अपनी कुंडली मारकर बैठना चाहते हैं जिसको किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राशन डिपो पर मंत्री की रेड : राजेश नागर ने पलवल जिले के गांव कुशक बडोली में कई राशन डिपो पर छापा मारा. इस दौरान उन्हें अनाज में रेत मिला हुआ नज़र आया जिसे देखकर राजेश नागर भड़क गए. वहीं कई जगहों पर अवैध रूप से सरकारी अनाज का भंडारण भी नज़र आया, जिस पर उन्होंने फूड इंस्पेक्टर पर भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.

पलवल में राशन डिपो पर मंत्री की रेड (Etv Bharat)

"भ्रष्टाचारी कान खोल कर सुन लें" : मंत्री राजेश नागर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनता की सरकार चल रही है. इस सरकार में किसी भी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राशन डिपो पर जनता को निशुल्क राशन मिलता है, जिसमें हेर फेर करके कुछ लोग जनता के हक पर डाका डालना चाहते हैं. लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए भ्रष्टाचारी कान खोल कर सुन लें कि वो अपनी दुकान बंद कर लें, नहीं तो सबके शटर गिराने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में लगातार जानकारियां मिल रही थी और पक्की सूचना मिलने पर हमने आज छापेमारी की. इस दौरान गड़बड़ी की सूचनाएं सही पाई गई और हमने मौके पर ही डीएसपी विजिलेंस को बुलाकर इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री राजेश नागर ने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली इस तरह की घपलेबाजी की सूचना उच्च अधिकारियों को दें और अगर अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है तो सीधे उनसे आकर मिलें. उन्होंने अपने साथ चल रहे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय कर लें कि इस तरह की शिकायतें दोबारा ना आएं.

Haryana Minister Rajesh Nagar raids ration depot in Palwal gives instructions for FIR
बोरियों में मिली रेत, FIR के निर्देश (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी हुई डेटशीट, जानिए कब से होंगी परीक्षाएं ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के VC ने अचानक दे डाला इस्तीफा, जानिए क्या रही वजह ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा का वो मंदिर जहां जाने से घबराती हैं महिलाएं, जानिए क्यों नहीं करना चाहती भगवान के दर्शन

Last Updated : Nov 30, 2024, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.