झज्जर: हरियाणा में दस लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं, सूबे में दोपहर 1 बजे तक 36.48 फीसदी मतदान हुआ. रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा ने परिवार समेत झज्जर में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग का भला किया है. उन्होंने कहा कि मतदाता मोदी और देश को ध्यान में रखकर वोट करें.
![Haryana Lok Sabha Election 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-05-2024/21555654_haryanbhiwaninews_aspera.jpg)
अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप: वहीं, अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रोहतक के किलोई गांव में लोगों पर दबाव बनाकर कांग्रेस वोटिंग करवाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी गड़बड़ी होगी तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी दस की दस लोकसभा सीटें सूबे में जीतेगी. बीजेपी को जनता का समर्थन मिल रहा है. मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.
![Haryana Lok Sabha Election 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-05-2024/21555654_electionharyananews_aspera.jpg)
धर्मबीर सिंह ने किया मतदान: वहीं, भिवानी के 912 बूथों पर 8 लाख 73 हजार के करीब मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने का अवसर मिला. भिवानी महेंद्रगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 38.17 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने भिवानी शहर के 40 नंबर बूथ पर परिवार समेत मतदान किया. भिवानी जिला में 5 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 912 बूथों पर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है.
EVM खराब होने से नहीं पड़ा फर्क वोटिंग जारी: भिवानी में मतदान ड्यूटी में 4 हजार के करीब कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटियां दी. भिवानी जिला के कुछ बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने के चलते कुछ मतदान जरूर रूका. लेकिन जल्दी वहां पर ईवीएम मशीन बदलकर मतदान शुरू करवा दिया गया. सांसद धर्मबीर सिंह ने मतदान के बाद कहा कि हर व्यक्ति को आज अपने मतदान का प्रयोग जरूर करना चाहिए. भिवानी में मतदान शांतिपूर्वक तरीके से किया जा रहा है.
अनिल विज ने किया मतदान: वहीं, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने भी मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मतदान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने जनता से अपील की है कि अपना वोट जरूर डालें. इसे मिस न करें.
ये भी पढ़ें: दंगल गर्ल बबीता फोगाट का देश की जनता से आह्वान, कहा- 'पहले मतदान, फिर करें जलपान' - Babita Phogat voted