ETV Bharat / state

Rajasthan: मैं कांग्रेस में जा रहा हूं....कन्हैया मित्तल ने मोदी-योगी समेत इन मुद्दों पर दिया बड़ा बयान - KANAHIYA MITTAL STATEMENT

कांग्रेस में जाने वाले बयान को लेकर कन्हैया मित्तल का बड़ा बयान. सनातन के लिए लड़ना और लोगों को जागरूक करना है.

Kanahiya Mittal Statement
उदयपुर में कन्हैया मित्तल (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2024, 7:50 PM IST

उदयपुर: भजन गायक कन्हैया मित्तल गुरुवार को झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचे, जहां श्याम भक्तों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद होटल में मीडिया से रूबरू होते हुए कन्हैया मित्तल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे कहा कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं, बता दें. दरअसल, पिछले दिनों कन्हैया मित्तल ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी जल्द ही ज्वाइन करने की बात कही थी. जिसके बाद अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आई थी. अब उदयपुर पहुंचे कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस ज्वाइन करने के मामले पर भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

गृह मंत्री को लेकर क्या बोल कन्हैया मित्तल ? : जब कन्हैया मित्तल से मीडिया ने पूछा कि आप राजनीति में कब जाएंगे तो उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में जाना होता तो कब का जा चुका होता. मैं जो काम कर रहा हूं, वह बहुत बड़ा काम है. मित्तल ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि आप बताइए कि आपको कहां से चुनाव लड़ना है. मित्तल ने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना, मेरा विजन यह नहीं है. मुझे सनातन के लिए लड़ना और लोगों को सनातन के लिए जागरूक करना है.

कन्हैया मित्तल का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Udaipur)

कन्हैया मित्तल ने कहा कि उस समय यह बयान नहीं देता कि मैं कांग्रेस में जा रहा हू तो क्या करोड़ों लोग एक साथ होकर यह बोलते कि यह धर्म विरोधी है. कन्हैया मित्तल ने कहा कि अगर करोड़ों लोगों ने एक साथ मिलकर यह बात कही कि यह धर्म विरोधी है. उन्होंने कहा कि उसका रिजल्ट भी आपके सामने है.

पढ़ें : जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, कहा- सनातन और राम किसी पार्टी की जागीर नहीं, भाजपा से नहीं था मेरा कोई नाता - Kanhaiya Mittal Big Statement

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लिए वह आने वाले समय में 20 कलाकार तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी कलाकार कट्टर सनातनी होंगे जो सनातन के लिए लड़ेंगे. इसमें करीब दो से ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे. बता दें कि कन्हैया मित्तल उदयपुर में एक भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

उदयपुर: भजन गायक कन्हैया मित्तल गुरुवार को झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचे, जहां श्याम भक्तों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद होटल में मीडिया से रूबरू होते हुए कन्हैया मित्तल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे कहा कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं, बता दें. दरअसल, पिछले दिनों कन्हैया मित्तल ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी जल्द ही ज्वाइन करने की बात कही थी. जिसके बाद अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आई थी. अब उदयपुर पहुंचे कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस ज्वाइन करने के मामले पर भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

गृह मंत्री को लेकर क्या बोल कन्हैया मित्तल ? : जब कन्हैया मित्तल से मीडिया ने पूछा कि आप राजनीति में कब जाएंगे तो उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में जाना होता तो कब का जा चुका होता. मैं जो काम कर रहा हूं, वह बहुत बड़ा काम है. मित्तल ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि आप बताइए कि आपको कहां से चुनाव लड़ना है. मित्तल ने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना, मेरा विजन यह नहीं है. मुझे सनातन के लिए लड़ना और लोगों को सनातन के लिए जागरूक करना है.

कन्हैया मित्तल का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Udaipur)

कन्हैया मित्तल ने कहा कि उस समय यह बयान नहीं देता कि मैं कांग्रेस में जा रहा हू तो क्या करोड़ों लोग एक साथ होकर यह बोलते कि यह धर्म विरोधी है. कन्हैया मित्तल ने कहा कि अगर करोड़ों लोगों ने एक साथ मिलकर यह बात कही कि यह धर्म विरोधी है. उन्होंने कहा कि उसका रिजल्ट भी आपके सामने है.

पढ़ें : जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, कहा- सनातन और राम किसी पार्टी की जागीर नहीं, भाजपा से नहीं था मेरा कोई नाता - Kanhaiya Mittal Big Statement

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लिए वह आने वाले समय में 20 कलाकार तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी कलाकार कट्टर सनातनी होंगे जो सनातन के लिए लड़ेंगे. इसमें करीब दो से ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे. बता दें कि कन्हैया मित्तल उदयपुर में एक भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.