चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव का दिन निर्धारित किया, जो कि एक ही चरण में होंगे. अब खबर में अपडेट ये है कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 1 अक्टूबर की तारीख पर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. पत्र में बड़ौली ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की है. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है और उनका कहना है कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. जिसके चलते चुनाव आयोग को तारीख बढ़ाने का पत्र लिखा गया है. इस पर जमकर सियास हो रही है.
#WATCH | On Haryana BJP's letter to the Election Commission to postpone the elections, former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, " elections have been declared and it has been more than a week since it was declared. this means that they want to postpone the… pic.twitter.com/idvHGqgQaG
— ANI (@ANI) August 24, 2024
दुष्यंत VS दीपेंद्र: इस बीच बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र के विषय में इनेलो और जेजेपी ने बीजेपी का समर्थन किया है. इस पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि जेजेपी-इनेलो बीजेपी के सितारे, जहां बीजेपी वहां जेजेपी और इनेलो. इस पर लटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने दीपेंद्र के एक्स पोस्ट पर रिपोस्ट कर लिखा है कि 'हकीकत में तो आप ही हो एक-दूसरे के प्यारे, तभी तो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे।'.
हक़ीक़त में तो आप ही हो एक-दूसरे के प्यारे,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 24, 2024
तभी तो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे। https://t.co/QsPbHx5Aic
'बीजेपी ने मानी हार': इसके अलावा, हरियाणा बीजेपी के चुनाव आयोग को मतदान टालने के पत्र पर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि चुनाव घोषित हो चुके हैं और इसकी घोषणा हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है. अब बीजेपी चुनाव टालना चाहती है. इसका मतलब यह है कि वे हार स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग समय पर चुनाव कराए. क्योंकि लोग नहीं चाहते कि सरकार एक दिन भी सत्ता में रहे. इसलिए चुनाव समय पर ही होने चाहिए.