चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, हरियाणा कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने लोकसभा उम्मीदवारों के चयन को लेकर सुझाव मांगे हैं. ये जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन जल्दी किया जाएगा. इसलिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
30 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया: उदयभान ने बताया कि आवेदन फॉर्म पार्टी कार्यालय में 30 जनवरी 2024 से उपलब्ध रहेंगे. जबकि आवेदन जमा करने की लास्ट तारीख 7 फरवरी 2024 है. चौधरी उदयभान ने कहा कि प्रदेश के समस्त दस लोकसभा चुनाव क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टीजन 7 फरवरी 2024 को शाम 5 बजे तक अपना आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. ताकि प्रत्याशियों का चयन अविलंब किया जा सके.
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि पिछले 10 वर्षों के भाजपा सरकार के कुशासन में एक तरफ जहां कमरतोड़ महंगाई व बेतहाशा बेरोजगारी का मंजर है. वहीं दूसरी ओर दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ निरंतर भेदभाव व अत्याचार किया जा रहा है.
'ईवीएम से धांधली की चर्चा': किसानों से धोखा, महिलाओं के खिलाफ अपराध तथा कामगारों का शोषण चरम पर है. कुल मिलाकर बीजेपी सरकार की मनमानी से आम जनता त्रस्त है. जनता के प्रखंड विरोध के बावजूद भाजपा की विभिन्न राज्यों के चुनाव में लगातार जीत के लिए आम लोगों में चुनावी नतीजों को लेकर अविश्वास का भाव है. लोगों में चुनाव की प्रक्रिया में धांधली की आशंका है. इसमें ईवीएम के प्रयोग में धांधली के आरोपों की चर्चा व्यापक रूप से हो रही है.
विपक्ष की रणनीति मजबूत: बाबरिया ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में बीजेपी को हराने के लिए आम जनता व विपक्ष मजबूत रणनीति बना रहे हैं. क्योंकि हमारा स्पष्ट मानना है कि चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं का विश्वास बनाऐ रखना तभी संभव है, जब पूरे देश में मतदान के समय मतदाताओं के हाथ में अनिवार्य रूप से वीवीपैट की मतदान पर्ची दी जाए. जिसे वो मतदान पेटी में डालें. उनकी गणना के आधार पर ही नतीजे घोषित किए जाएं.
ये भी पढ़ें: सुबह इस्तीफा शाम को शपथ ग्रहण, नीतीश कुमार फिर बने बिहार के CM, 8 मंत्रियों ने ली शपथ
ये भी पढ़ें: नीतीश के बाद INDI गठबंधन को AAP का जोरदार झटका, हरियाणा में अकेले विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान