ETV Bharat / state

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस से पूछे 11 सवाल, पूर्व सीएम पर लगाया भेदभाव का आरोप, SYL पर भी दी प्रतिक्रिया - Nayab Saini Questions To Congress

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 19, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Jul 19, 2024, 10:23 AM IST

Nayab Saini Questions To Congress: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस से 11 सवाल पूछे हैं. इसके अलावा नायब सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने एसवाईएल पर भी प्रतिक्रिया दी.

Nayab Saini Questions To Congress
Nayab Saini Questions To Congress (Etv Bharat)

चंडीगढ़: कांग्रेस ने सूबे में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत कांग्रेस जनता के बीच जाकर बीजेपी सरकार से दस साल के कार्यकाल का हिसाब मांग रही है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसानों और कर्मचारियों के मुद्दों पर कांग्रेस सरकार से लगातार सवाल पूछ रही है. इसके पलटवार में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस से 11 सवाल पूछे हैं.

सीएम नायब सैनी के कांग्रेस से 11 सवाल: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दस साल के कार्यकाल को लेकर सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूर्व सीएम पर भेदभाव का आरोप लगाया. इसके अलावा हुड्डा सरकार में नौकरियों में भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल किया. बिजली व्यवस्था को लेकर भी उनसे सवाल पूछा गया. किसानों के मुद्दे पर उनसे पूछा गया कि उनके वक्त में कितनी फसलें एसपी पर खरीदी जाती थी?

  1. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के राज में भेदभाव होता था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसको बताने का कष्ट करें. गांव के विकास में कितना पैसा खर्च होता था?
  2. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में नौकरियां किस आधार पर दी जाती थी? हमारी सरकार में बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरियां दी जाती हैं. आपकी सरकार में किस तरह से भ्रष्टाचार से नौकरियां लगती थी? ये भी कांग्रेस पार्टी बताएं.
  3. भूपेंद्र सिंह हुड्डा दावा करते हैं कि हम 24 घंटे बिजली देंगे, लेकिन 10 वर्षों के दौरान कितने गांव के अंदर 24 घंटे बिजली देने का कार्य किया? ये भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा बताने का काम करें.
  4. भाजपा ने अपने कार्यकाल में हर घर के अंदर नल जल दिया है. कांग्रेस बताएं कि उन्होंने किस घर तक जल नल की सुविधा दी है?
  5. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में ट्रांसफर कैसे होते थे? कितना भ्रष्टाचार होता था? हमारी सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी बनाकर उस भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है. आज घर बैठे ही ट्रांसफर हो रहा है.
  6. हरियाणा में जब भूपेंद्र सिंह की सरकार थी. तब केंद्र के अंदर भी कांग्रेस की सरकार थी. एक गैस का सिलेंडर लेने के लिए हरियाणा के लोगों को तीन दिन तक इंतजार करना पड़ता था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसे भी बताने का काम करें. आज हर घर के अंदर गैस का सिलेंडर पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है. 12 लाख माता बहनों को गैस का कनेक्शन फ्री में देने का काम किया है.
  7. भाजपा सरकार ने प्रदेश की बेटियों के लिए एक योजना बनाई. जिसमें बेटियों को 20 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर उन्हें पढ़ना जाने ना पड़े. 20 किलोमीटर के अंदर ही अच्छा कॉलेज मिले. इसकी व्यवस्था हमने 10 वर्षों के अंदर की है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बताने का काम करें कि बेटियों के लिए क्या किया?
  8. सीएम नायब सैनी ने कहा कि "मैं भूपेंद्र हुड्डा से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कितना पैसा फसल की खराबी का दिया है? आपकी सरकार में ₹2 और ₹5 का चेक आता था. जिसको बताने में भी शर्म आती है".
  9. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में बुजुर्गों को 1 हजार पेंशन मिलती थी. भाजपा की सरकार ने बुजुर्गों को 3 हजार रुपये पेंशन देने का काम किया है.
  10. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में बुजुर्गों को अगर पेंशन लगवानी होती थी, तो 6 महीने तक दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. तब जाकर पेंशन लगती थी. तब भी उसी को पेंशन लगती थी, जो रिश्वत देता था. आज भारतीय जनता पार्टी में 2 लाख 32 हजार ऑनलाइन माध्यम से पेंशन बनी है.
  11. सीएम नायब सैनी ने कहा कि भाजपा किसानों की फसलें एमएसपी के ऊपर खरीद रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ये भी बताएं कि जब आप हरियाणा के मुख्यमंत्री थे. आपने कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदी?

सीएम ने नायब सैनी ने SYL पर दी प्रतिक्रिया: हिमाचल के रास्ते सतलुज का पानी हरियाणा लाने पर सीएम ने कहा कि प्रदेश को पानी की जरूरत है. इसलिए पानी जरूर मिलना चाहिए. हरियाणा की लाखों एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है. विपक्षी दल और उनके नेता यहां कुछ और भाषा बोलते हैं और पानी देने की बात पर कुछ बोलते हैं. ऐसे मुद्दे पर सिर्फ विपक्ष राजनीति करता है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. दोनों झूठ बोलते हैं.

ये भी पढ़ें- जींद में बीजेपी पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- 'हरियाणा मांगे हिसाब की चार्जशीट के सवालों से तिलमिलाई बीजेपी' - Haryana mange hisaab

ये भी पढ़ें- रिजेक्टेड पार्टी है जेजेपी, विधानसभा चुनाव में इससे गठबंधन करने वाले दल का होगा नाश- कांग्रेस सांसद - Hisar MP JP on JJP

चंडीगढ़: कांग्रेस ने सूबे में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत कांग्रेस जनता के बीच जाकर बीजेपी सरकार से दस साल के कार्यकाल का हिसाब मांग रही है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसानों और कर्मचारियों के मुद्दों पर कांग्रेस सरकार से लगातार सवाल पूछ रही है. इसके पलटवार में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस से 11 सवाल पूछे हैं.

सीएम नायब सैनी के कांग्रेस से 11 सवाल: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दस साल के कार्यकाल को लेकर सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूर्व सीएम पर भेदभाव का आरोप लगाया. इसके अलावा हुड्डा सरकार में नौकरियों में भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल किया. बिजली व्यवस्था को लेकर भी उनसे सवाल पूछा गया. किसानों के मुद्दे पर उनसे पूछा गया कि उनके वक्त में कितनी फसलें एसपी पर खरीदी जाती थी?

  1. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के राज में भेदभाव होता था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसको बताने का कष्ट करें. गांव के विकास में कितना पैसा खर्च होता था?
  2. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में नौकरियां किस आधार पर दी जाती थी? हमारी सरकार में बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरियां दी जाती हैं. आपकी सरकार में किस तरह से भ्रष्टाचार से नौकरियां लगती थी? ये भी कांग्रेस पार्टी बताएं.
  3. भूपेंद्र सिंह हुड्डा दावा करते हैं कि हम 24 घंटे बिजली देंगे, लेकिन 10 वर्षों के दौरान कितने गांव के अंदर 24 घंटे बिजली देने का कार्य किया? ये भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा बताने का काम करें.
  4. भाजपा ने अपने कार्यकाल में हर घर के अंदर नल जल दिया है. कांग्रेस बताएं कि उन्होंने किस घर तक जल नल की सुविधा दी है?
  5. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में ट्रांसफर कैसे होते थे? कितना भ्रष्टाचार होता था? हमारी सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी बनाकर उस भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है. आज घर बैठे ही ट्रांसफर हो रहा है.
  6. हरियाणा में जब भूपेंद्र सिंह की सरकार थी. तब केंद्र के अंदर भी कांग्रेस की सरकार थी. एक गैस का सिलेंडर लेने के लिए हरियाणा के लोगों को तीन दिन तक इंतजार करना पड़ता था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसे भी बताने का काम करें. आज हर घर के अंदर गैस का सिलेंडर पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है. 12 लाख माता बहनों को गैस का कनेक्शन फ्री में देने का काम किया है.
  7. भाजपा सरकार ने प्रदेश की बेटियों के लिए एक योजना बनाई. जिसमें बेटियों को 20 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर उन्हें पढ़ना जाने ना पड़े. 20 किलोमीटर के अंदर ही अच्छा कॉलेज मिले. इसकी व्यवस्था हमने 10 वर्षों के अंदर की है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बताने का काम करें कि बेटियों के लिए क्या किया?
  8. सीएम नायब सैनी ने कहा कि "मैं भूपेंद्र हुड्डा से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कितना पैसा फसल की खराबी का दिया है? आपकी सरकार में ₹2 और ₹5 का चेक आता था. जिसको बताने में भी शर्म आती है".
  9. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में बुजुर्गों को 1 हजार पेंशन मिलती थी. भाजपा की सरकार ने बुजुर्गों को 3 हजार रुपये पेंशन देने का काम किया है.
  10. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में बुजुर्गों को अगर पेंशन लगवानी होती थी, तो 6 महीने तक दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. तब जाकर पेंशन लगती थी. तब भी उसी को पेंशन लगती थी, जो रिश्वत देता था. आज भारतीय जनता पार्टी में 2 लाख 32 हजार ऑनलाइन माध्यम से पेंशन बनी है.
  11. सीएम नायब सैनी ने कहा कि भाजपा किसानों की फसलें एमएसपी के ऊपर खरीद रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ये भी बताएं कि जब आप हरियाणा के मुख्यमंत्री थे. आपने कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदी?

सीएम ने नायब सैनी ने SYL पर दी प्रतिक्रिया: हिमाचल के रास्ते सतलुज का पानी हरियाणा लाने पर सीएम ने कहा कि प्रदेश को पानी की जरूरत है. इसलिए पानी जरूर मिलना चाहिए. हरियाणा की लाखों एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है. विपक्षी दल और उनके नेता यहां कुछ और भाषा बोलते हैं और पानी देने की बात पर कुछ बोलते हैं. ऐसे मुद्दे पर सिर्फ विपक्ष राजनीति करता है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. दोनों झूठ बोलते हैं.

ये भी पढ़ें- जींद में बीजेपी पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- 'हरियाणा मांगे हिसाब की चार्जशीट के सवालों से तिलमिलाई बीजेपी' - Haryana mange hisaab

ये भी पढ़ें- रिजेक्टेड पार्टी है जेजेपी, विधानसभा चुनाव में इससे गठबंधन करने वाले दल का होगा नाश- कांग्रेस सांसद - Hisar MP JP on JJP

Last Updated : Jul 19, 2024, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.