ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी ने NCC कैडेट और ANO के मेस भत्ते को बढ़ाया, जानें कब से मिलेगा लाभ - NCC CADETS MESS ALLOWANCE

NCC Cadets Mess Allowance: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के एनसीसी कैडेटों, एएनओ के लिए मेस भत्ते की दरों में बढ़ोतरी की है.

NCC Cadets Mess Allowance
NCC Cadets Mess Allowance (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 7:23 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के एनसीसी कैडेटों, एएनओ (Associate NCC Officer) के लिए मेस भत्ते की दरों में बढ़ोतरी की है. सीएम नायब सैनी ने मेस भत्ते को 150 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. ये भत्ता 22 मई 2024 से प्रभावी होगा.

एनसीसी कैडेटों के मेस भत्ते में बढ़ोतरी: एनसीसी कैडेटों और एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) के संबंध में मेस भत्ते को बढ़ाया गया है. जो नौकायन/साइक्लिंग अभियानों सहित विभिन्न एनसीसी शिविरों में भाग लेते हैं. उनको इसका लाभ मिलेगा. मेस भत्ते की दरों को 150 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन किया गया है.

प्रति वर्ष 36.50 लाख रुपये का पड़ेगा वित्तीय भार: सीएम नायब सैनी ने कहा कि राज्य के 25 प्रतिशत हिस्से के लिए प्रति वर्ष 36.50 लाख रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा. प्रदेश में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रोहतक में एएनओ 132 और एनसीसी कैडेट 9794 है. इसी प्रकार, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर अंबाला में एएनओ 120 और एनसीसी कैडेट 10732 हैं.

सीएम ने बहादुरगढ़ को भी दी सौगात: मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ के विकास कार्यों के लिए 479.27 लाख रुपये की राशि को दी मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगल नगर विकास योजना के तहत बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-29 से सेक्टर-28, बहादुरगढ़ तक तथा सेक्टर डिवाइडिंग रोड 4/4ए से सेक्टर-35/36, बहादुरगढ़ तक राइजिंग बिछाने के लिए 479.27 लाख रुपये (अनुमानित लागत) की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की महिलाओं के खातों में कब आएगी 2100 की पहली किस्त? कैबिनेट की बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना पर लग सकती है मुहर - HARYANA CABINET MEETING CHANDIGARH

ये भी पढ़ें- मधुमेह मरीजों के लिए शुगर फ्री प्रोडक्ट बनाएगा वीटा, करनाल एग्रो मॉल में स्थापित होगी प्रयोगशाला - SUGAR FREE PRODUCT

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के एनसीसी कैडेटों, एएनओ (Associate NCC Officer) के लिए मेस भत्ते की दरों में बढ़ोतरी की है. सीएम नायब सैनी ने मेस भत्ते को 150 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. ये भत्ता 22 मई 2024 से प्रभावी होगा.

एनसीसी कैडेटों के मेस भत्ते में बढ़ोतरी: एनसीसी कैडेटों और एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) के संबंध में मेस भत्ते को बढ़ाया गया है. जो नौकायन/साइक्लिंग अभियानों सहित विभिन्न एनसीसी शिविरों में भाग लेते हैं. उनको इसका लाभ मिलेगा. मेस भत्ते की दरों को 150 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन किया गया है.

प्रति वर्ष 36.50 लाख रुपये का पड़ेगा वित्तीय भार: सीएम नायब सैनी ने कहा कि राज्य के 25 प्रतिशत हिस्से के लिए प्रति वर्ष 36.50 लाख रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा. प्रदेश में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रोहतक में एएनओ 132 और एनसीसी कैडेट 9794 है. इसी प्रकार, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर अंबाला में एएनओ 120 और एनसीसी कैडेट 10732 हैं.

सीएम ने बहादुरगढ़ को भी दी सौगात: मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ के विकास कार्यों के लिए 479.27 लाख रुपये की राशि को दी मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगल नगर विकास योजना के तहत बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-29 से सेक्टर-28, बहादुरगढ़ तक तथा सेक्टर डिवाइडिंग रोड 4/4ए से सेक्टर-35/36, बहादुरगढ़ तक राइजिंग बिछाने के लिए 479.27 लाख रुपये (अनुमानित लागत) की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की महिलाओं के खातों में कब आएगी 2100 की पहली किस्त? कैबिनेट की बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना पर लग सकती है मुहर - HARYANA CABINET MEETING CHANDIGARH

ये भी पढ़ें- मधुमेह मरीजों के लिए शुगर फ्री प्रोडक्ट बनाएगा वीटा, करनाल एग्रो मॉल में स्थापित होगी प्रयोगशाला - SUGAR FREE PRODUCT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.