जयपुर : हरियाणा में भाजपा बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. पार्टी ने यहां 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस 36, इनेलो 2 और 3 सीटों पर निर्दलीय विधायकों को जीत मिली है. हालांकि, आदमपुर विधानसभा सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है, लेकिन अभी तक के रुझानों में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिखाई दे रही है. वहीं, हरियाणा में हैट्रिक लगने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हरियाणा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की रणनीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राज्य की जनता को पूरा विश्वास था. इसके विपरीत कांग्रेस की खर्ची और पर्ची को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया.
गलतियों से सीखा : पूनिया ने कहा कि लोकसभा में जिम्मेदारी मिली थी. हालांकि, परिणाम अनुकूल नहीं थे, लेकिन लोकसभा में भी हमारे प्रदर्शन को कमजोर नहीं कहा जा सकता था. ऐसा इसलिए क्योंकि उन परिस्थितियों यह प्रचारित किया गया कि कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी. तब भी हम 5 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. साथ ही 44 विधानसभा सीटों पर हम अच्छे मार्जिन पर थे. इसलिए हमारे लिए एक प्रयोग और सीख भी थी, जो कमियां उस रह गई थी, उनको दुरुस्त किया और फिर आगे बढ़े.
इसे भी पढ़ें - हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक, राजस्थान में जलेबी बनाकर सीएम ने मनाया जश्न, कहा- आलू से सोना और जलेबी बनाने वालों को GK बढ़ाने की जरूरत
जीत के श्रेय के सवाल पर पूनिया ने कहा कि जब कोई जीत होती है तो एक अकेले व्यक्ति की नहीं होती है. एक टीम की होती है, लेकिन अकेले व्यक्ति के तौर पर यदि चर्चा करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां रही, जिसकी वजह से आज हम सरकार बनाने जा रहे हैं. पूनिया ने कहा कि हरियाणा सबसे पहले प्रयोगशाला बना था, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से लेकर तमाम नीतियों का. उनकी नीतियों के कारण ही हरियाणा में फिर से पार्टी को जीत मिली है. कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उनकी सिर्फ चर्चाएं थी, वो सिर्फ गॉसिप कर रहे थे, उनकी बातों में कई हकीकत नहीं थी.
खर्ची और पर्ची को जनता ने नकारा : पूनिया ने कहा कि हरियाणा की सरकार की, जो नीतियां रही उसकी बदौलत आज परिणाम सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में खर्ची और पर्ची की चर्चा हमेशा सुनी होगी. भर्तियों में बिना पैसे काम नहीं होता था, गरीब को नौकरी नहीं मिलती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने वहां की परिस्थितियों को बदला, जनता ने इसे स्वीकार किया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार के तौर पर लगता है कि भरोसा बड़ी चीज होती है.
पूनिया ने कहा कि उन्हें पार्टी के केंद्रीय नेताओं का मार्ग दर्शन मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ. उनके निर्देश पर व्यवस्थित तरीके से एक अच्छे प्रबंधन के जरिए काम किया और वो ही जीत का बड़ा कारण बना. पूनिया ने कहा कि किसान, पहलवान या अन्य मुद्दे वो केवल एक कांग्रेस का भ्रम फैलाया हुआ था, जिसे जनता ने पूरी तरीके से नकार दिया.