ETV Bharat / state

पंचकूला में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मांगी 10 एकड़ जमीन, पॉलिटेक्निक में चल रही कक्षाएं - Engineering college in Panchkula - ENGINEERING COLLEGE IN PANCHKULA

Engineering college in Panchkula: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला में इंजीनियरिंग कॉलेज की इमारत के लिए उन्होंने 10 एकड़ जमीन की मांग रखी है.

Engineering college in Panchkula
Engineering college in Panchkula (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 31, 2024, 9:14 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला में इंजीनियरिंग कॉलेज की इमारत के प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके लिए उन्होंने 10 एकड़ जमीन की मांग रखी है. इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला जिला उपायुक्त, एचएसआईआईडीसी और पंचकूला नगर निगम को पत्र भी लिखा गया है.

बिना लागत के जमीन की मांग: पत्र में कहा गया है कि शहर में सही स्थान पर बिना किसी लागत के भूमि उपलब्ध करवाई जाए, ताकि यहां अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के मानकों के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन बनाया जा सके. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत वर्ष पंचकूला में राज्य इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान शुरू करने के आदेश जारी किए थे. आदेशों के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शहर के सेक्टर-26 स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में इंजीनियरिंग कॉलेज की कक्षाएं शुरू की गई थी.

करवाए जा रहे ये कोर्स: बताया गया कि गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में फिलहाल कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन और साइबर सिक्योरिटी के कोर्स करवाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पंचकूला व आसपास के लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग की जा रही है.

औपचारिकताएं पूरी करना जरूरी: बताया गया कि कॉलेज की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अनेक प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करने के साथ एआईसीटीई की बड़ी भूमिका रहती है. इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए एआईसीटीई से अप्रूवल लेने में काफी समय लगता है. इसके मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में ही बीटेक कोर्स की मांग प्रदेश सरकार के सामने रखी. इस संबंध में उनके द्वारा पिछले साल 7 अप्रैल को उच्चतर शिक्षा विभाग के मंत्री मूल चंद शर्मा को पत्र लिखा गया था. प्रदेश सरकार ने 3 दिन के भीतर उनकी मांग को स्वीकार कर अधिकारियों को इस संबंध आवश्यक निर्देश जारी किए थे.

पंचकूला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना: जारी किए निर्देशों के तहत पंचकूला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई. फिर यहां कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सबसे महत्वपूर्ण कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन और साइबर सिक्योरिटी कोर्स शुरू किए गए. इन कोर्सों की देश-विदेश में भी काफी मांग बताई गई. ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की रफ्तार को देखते हुए यहां सूचना प्रौद्योगिकी आधारित बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स की जरूरत है. उन्होंने ऑटोमेशन कंट्रोल, डिजाइनिंग, क्वालिटी कंट्रोल, फैब्रिकेशन इंस्पेक्शन, मेंटेनेंस सर्विस आदि कोर्स शुरू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- टीचर बनने वालों से जुड़ी बड़ी खबर, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका - HTET Biometric Verification

ये भी पढ़ें- सुपर 100 में गुरुग्राम अव्वल, करनाल और कुरुक्षेत्र पिछड़े, 2024-26 बैच के लिए 403 छात्र चयनित, 5 जून से कक्षाएं शुरू - Super 100

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला में इंजीनियरिंग कॉलेज की इमारत के प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके लिए उन्होंने 10 एकड़ जमीन की मांग रखी है. इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला जिला उपायुक्त, एचएसआईआईडीसी और पंचकूला नगर निगम को पत्र भी लिखा गया है.

बिना लागत के जमीन की मांग: पत्र में कहा गया है कि शहर में सही स्थान पर बिना किसी लागत के भूमि उपलब्ध करवाई जाए, ताकि यहां अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के मानकों के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन बनाया जा सके. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत वर्ष पंचकूला में राज्य इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान शुरू करने के आदेश जारी किए थे. आदेशों के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शहर के सेक्टर-26 स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में इंजीनियरिंग कॉलेज की कक्षाएं शुरू की गई थी.

करवाए जा रहे ये कोर्स: बताया गया कि गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में फिलहाल कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन और साइबर सिक्योरिटी के कोर्स करवाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पंचकूला व आसपास के लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग की जा रही है.

औपचारिकताएं पूरी करना जरूरी: बताया गया कि कॉलेज की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अनेक प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करने के साथ एआईसीटीई की बड़ी भूमिका रहती है. इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए एआईसीटीई से अप्रूवल लेने में काफी समय लगता है. इसके मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में ही बीटेक कोर्स की मांग प्रदेश सरकार के सामने रखी. इस संबंध में उनके द्वारा पिछले साल 7 अप्रैल को उच्चतर शिक्षा विभाग के मंत्री मूल चंद शर्मा को पत्र लिखा गया था. प्रदेश सरकार ने 3 दिन के भीतर उनकी मांग को स्वीकार कर अधिकारियों को इस संबंध आवश्यक निर्देश जारी किए थे.

पंचकूला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना: जारी किए निर्देशों के तहत पंचकूला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई. फिर यहां कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सबसे महत्वपूर्ण कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन और साइबर सिक्योरिटी कोर्स शुरू किए गए. इन कोर्सों की देश-विदेश में भी काफी मांग बताई गई. ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की रफ्तार को देखते हुए यहां सूचना प्रौद्योगिकी आधारित बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स की जरूरत है. उन्होंने ऑटोमेशन कंट्रोल, डिजाइनिंग, क्वालिटी कंट्रोल, फैब्रिकेशन इंस्पेक्शन, मेंटेनेंस सर्विस आदि कोर्स शुरू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- टीचर बनने वालों से जुड़ी बड़ी खबर, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका - HTET Biometric Verification

ये भी पढ़ें- सुपर 100 में गुरुग्राम अव्वल, करनाल और कुरुक्षेत्र पिछड़े, 2024-26 बैच के लिए 403 छात्र चयनित, 5 जून से कक्षाएं शुरू - Super 100

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.