हिसार: जिले में आज चुनाव प्रचार थमने के ठीक पहले विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने रोड शो और रैली की, जिसके माध्यम से उन्होंने खुद की पार्टी या खुद के लिए वोट की अपील की. जहां एक ओर हिसार से आजाद प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने रोड शो किया, तो वहीं बरवाला में भी दिल्ली की सीएम आतिशी ने रोड शो कर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे. इस बीच आज सुबह से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जिले में ताबड़तोड़ रैलियां की.
जिंदल का रोड शो : हिसार की सड़कों पर आज देश की सबसे अमीर महिला और आजाद प्रत्याशी सावित्री जिन्दल ने रोड शो कर अपने पक्ष में जनता से समर्थन मांगा. इस दौरान समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया. सावित्री जिंदल ने हिसार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा किया. रोड शो के दौरान समर्थक गुलाबी कपड़ों में नजर आए.
आतिशी ने भी किया रोड शो : हिसार जिले के बरवाला हलके में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी गुरुवार को रोड शो किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रो. छत्रपाल सिंह के लिए वोट मांगे. इस दौरान रोड शो में हजारों गाडियां, दुपहिया वाहन और ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ हजारों समर्थकों नजर आए. रोड शो की शुरुआत सुबह 10 बजे दौलतपुर मोड़ बरवाला से हुई, जहां सबसे पहले सभी मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया.
दीपेंद्र हुड्डा की ताबड़तोड़ रैलियां : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज नारनौन्द से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के समर्थन में विशाल चुनावी रैली को संबोधित कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान नारनौन्द की अनाज मंडी में उनके समर्थक भारी संख्या में जुटे. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दिल्ली वालों को भी पता चल गया ‘यो हरियाणा है प्रधान’.
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआधार प्रचार करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने हिमाचल बार्डर से लेकर राजस्थान बार्डर तक चुनावी रैलियां की. 8 विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, हलोपा जैसी कई वोटकाटू पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.