ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में टिकट देने पर बोले मोहनलाल बड़ौली, 'सर्वे के आधार पर होगा टिकटों का बटवारा, हाईकमान का होगा फैसला' - Haryana Assembly Elections - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी पार्टियां टिकट को लेकर सर्वे करेगी. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सर्वे के आधार पर ही टिकट दी जाएगी और उसका फैसला भी हाईकमान लेगी. उन्होंने गोपाल कांडा की पार्टी को टिकट देने को लेकर कहा कि हलोपा एक दो टिकटों की पार्टी है.

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 6, 2024, 2:41 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, उम्मीदवारों को चुनावी टिकट देने के लिए सर्वे किया जा रहा है. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि विधानसभा के लिए पार्टी सर्वे करेगी और इसके बाद ही प्रत्याशियों को टिकट दी जाएगी. बड़ौली ने कहा कि गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा एक दो सीट की पार्टी है. हलोपा गोपाल कांडा बीजेपी के साथ है. यह पार्टी एक दो सीटों के दायरे में है. उनके भाई ने हमारे सिंबल पर पार्टी का चुनाव लड़ा था.

'बीजेपी को किसानों का साथ': वहीं, बड़ौली ने कहा कि बीजेपी से किसान दूर नहीं है. सीएम ने किसानों के लिए घोषणाएं की है. कांग्रेस ने किसानों को हमेशा गुमराह किया है. कांग्रेस ने लोगों के बीच आरक्षण खत्म करने का झूठा प्रचार किया है. उन्होंने कहा कि इन लोकसभा में बीजेपी ने तीन प्रतिशत ज्यादा वोट ली है. लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. किसानों ने यूनियनों से बैठक कर उनकी समस्याओं को दूर किया है. आज सभी किसान बीजेपी के साथ है.

'हाईकमान करेगा टिकट बांटने का फैसला': मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि बीजेपी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. चुनाव के आते ही टिकटों के बंटवारे के लिए प्रश्न सामने आते हैं. हमारा हाई कमान टिकटों को तय करेगा. उसी के आधार पर टिकट दी जाएगी. कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर भी चुटकी ली. बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस के पास दुष्प्रचार के अलावा बोलने के लिए कुछ नहीं है. झूठ और भ्रम फैलाना उनकी फितरत में है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास कार्य किए और पंचायतों के लिए, अग्निवीरों के लिए अहम फैसले लिए.

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, उम्मीदवारों को चुनावी टिकट देने के लिए सर्वे किया जा रहा है. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि विधानसभा के लिए पार्टी सर्वे करेगी और इसके बाद ही प्रत्याशियों को टिकट दी जाएगी. बड़ौली ने कहा कि गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा एक दो सीट की पार्टी है. हलोपा गोपाल कांडा बीजेपी के साथ है. यह पार्टी एक दो सीटों के दायरे में है. उनके भाई ने हमारे सिंबल पर पार्टी का चुनाव लड़ा था.

'बीजेपी को किसानों का साथ': वहीं, बड़ौली ने कहा कि बीजेपी से किसान दूर नहीं है. सीएम ने किसानों के लिए घोषणाएं की है. कांग्रेस ने किसानों को हमेशा गुमराह किया है. कांग्रेस ने लोगों के बीच आरक्षण खत्म करने का झूठा प्रचार किया है. उन्होंने कहा कि इन लोकसभा में बीजेपी ने तीन प्रतिशत ज्यादा वोट ली है. लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. किसानों ने यूनियनों से बैठक कर उनकी समस्याओं को दूर किया है. आज सभी किसान बीजेपी के साथ है.

'हाईकमान करेगा टिकट बांटने का फैसला': मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि बीजेपी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. चुनाव के आते ही टिकटों के बंटवारे के लिए प्रश्न सामने आते हैं. हमारा हाई कमान टिकटों को तय करेगा. उसी के आधार पर टिकट दी जाएगी. कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर भी चुटकी ली. बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस के पास दुष्प्रचार के अलावा बोलने के लिए कुछ नहीं है. झूठ और भ्रम फैलाना उनकी फितरत में है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास कार्य किए और पंचायतों के लिए, अग्निवीरों के लिए अहम फैसले लिए.

ये भी पढ़ें: 10 नई फसलें MSP में शामिल, अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण, आबियाना टैक्स खत्म, जानिए हरियाणा कैबिनेट के बड़े फैसला - HARYANA CABINET DECISION

ये भी पढ़ें: जेजेपी की युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं- दुष्यंत चौटाला बोले- अग्निवीरों के लिए PHD तक मुफ्त होगी शिक्षा, छात्रों के लिए बस सेवा भी फ्री - Haryana JJP announcement

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.