ETV Bharat / state

कुमारी शैलजा की नाराजगी पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- 'कांग्रेस के सभी नेता एक साथ चुनाव-प्रचार में आएंगे नजर' - Deepender Hooda on Kumari Selja

Haryana Assembly Elections: हरियाणा की सियासी गलियारों में चर्चा है कि टिकट आवंटन के दौरान हुई अनदेखी और अभद्र टिप्पणियों से आहत होकर कुमारी शैलजा ने चुनाव प्रचार नहीं करने का फैसला किया है. वहीं, अब चर्चा ये भी है कि कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन सबके बीच करनाल पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है. कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव-प्रचार में एक साथ नजर आएंगे. साथ ही बीजेपी पर भी दीपेंद्र ने निशाना साधा है.

Deepender Hooda on Kumari Selja
Deepender Hooda on Kumari Selja (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 3:53 PM IST

Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)

करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतक सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के हरियाणा में कई बड़े कार्यक्रम है. वे अपने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं और लोगों से वोट की अपील भी कर रहे हैं. इसी कडी़ में दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को करनाल जिले की नीलोखेड़ी विधानसभा प्रत्याशी धर्मपाल के लिए चुनाव-प्रचार करने के लिए पहुंचे. जहां नीलोखेड़ी की तरावड़ी अनाज मंडी में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करते नजर आए.

'कांग्रेस में सब एक': करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा कांग्रेस की सीनियर लीडर कुमारी शैलजा को बीजेपी के साथ मिलाने का ऑफर देने के बयान पर, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे. सभी आपको चुनाव प्रचार में नजर आएंगे. किसी की भी कोई नाराजगी नहीं चल रही है. सभी एकजुट होकर चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.

दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना: कांग्रेस सरकार में मिर्चपुर कांड के सवाल पर दीपेंद्र ने कहा कि पिछले दस सालों से हर वर्ग पर अत्याचार हुआ है. हर वर्ग को बीजेपी ने परेशान किया है. बीजेपी की सरकार को बदलने का फैसला लोगों ने लिया है. हुड्डा करनाल के तरावड़ी अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

धर्मपाल के पक्ष में वोटिंग अपील: बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नीलोखेड़ी विधानसभा से धर्मपाल को प्रत्याशी बनाया गया है. जो 2019 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर विधायक बने थे. लेकिन करीब पांच सालों तक उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया. लेकिन चुनाव से ठीक पहले लोकसभा चुनाव के पास उन्होंने बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया था.

ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी में शामिल होंगी कुमारी सैलजा? मनोहर लाल के संभावनाओं वाले बयान के बाद बढ़ा सियासी पारा - Manohar Lal on Kumari Selja

ये भी पढ़ें: तोशाम विधानसभा सीट पर चचेरे भाई-बहन में कांटे की टक्कर, धर्मबीर ने श्रुति चौधरी के लिए की वोटिंग अपील - Tosham assembly election

Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)

करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतक सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के हरियाणा में कई बड़े कार्यक्रम है. वे अपने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं और लोगों से वोट की अपील भी कर रहे हैं. इसी कडी़ में दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को करनाल जिले की नीलोखेड़ी विधानसभा प्रत्याशी धर्मपाल के लिए चुनाव-प्रचार करने के लिए पहुंचे. जहां नीलोखेड़ी की तरावड़ी अनाज मंडी में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करते नजर आए.

'कांग्रेस में सब एक': करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा कांग्रेस की सीनियर लीडर कुमारी शैलजा को बीजेपी के साथ मिलाने का ऑफर देने के बयान पर, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे. सभी आपको चुनाव प्रचार में नजर आएंगे. किसी की भी कोई नाराजगी नहीं चल रही है. सभी एकजुट होकर चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.

दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना: कांग्रेस सरकार में मिर्चपुर कांड के सवाल पर दीपेंद्र ने कहा कि पिछले दस सालों से हर वर्ग पर अत्याचार हुआ है. हर वर्ग को बीजेपी ने परेशान किया है. बीजेपी की सरकार को बदलने का फैसला लोगों ने लिया है. हुड्डा करनाल के तरावड़ी अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

धर्मपाल के पक्ष में वोटिंग अपील: बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नीलोखेड़ी विधानसभा से धर्मपाल को प्रत्याशी बनाया गया है. जो 2019 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर विधायक बने थे. लेकिन करीब पांच सालों तक उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया. लेकिन चुनाव से ठीक पहले लोकसभा चुनाव के पास उन्होंने बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया था.

ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी में शामिल होंगी कुमारी सैलजा? मनोहर लाल के संभावनाओं वाले बयान के बाद बढ़ा सियासी पारा - Manohar Lal on Kumari Selja

ये भी पढ़ें: तोशाम विधानसभा सीट पर चचेरे भाई-बहन में कांटे की टक्कर, धर्मबीर ने श्रुति चौधरी के लिए की वोटिंग अपील - Tosham assembly election

Last Updated : Sep 21, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.