कुचामनसिटी. शृंगार पर्व सावन की हरियाली तीज का मेला बुधवार को भरा. शाम को कुचामन फोर्ट से बैंड-बाजे के साथ पारंपरिक तीज की सवारी निकाली गई. फोर्ट से रवाना हुई सवारी सदर बाजार, पलटन गेट, गोल प्याऊ, बस स्टैंड, अम्बेडकर सर्किल, आथूणा दरवाजा होकर फिर कुचामन फोर्ट जाकर विसर्जित हो गई. इस दौरान बैंड की स्वर लहरियों के बीच ऊंट व घोड़े का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा.
तीज से एक दिन पूर्व सिंजारा पर्व : महिला मण्डल अध्यक्ष मिंटू गौड़ ने बताया कि तीज से एक दिन पहले सिंजारा पर्व मनाया जाता है. इस दिन सुहागनें विशेष पूजन करती हैं. हाथों में मेहंदी लगाकर तीज के लिए तैयार होती हैं. तीज के दिन विशेष मिठाई घेवर बनवाए जाते हैं. नवविवाहिताएं तीज माता की विशेष पूजा करती हैं. सुहागनें उनका साथ देती हैं.
इसे भी पढे़ं. उदयपुर का अनूठा मेला, जहां महिलाओं ने अपनी सहेलियों के साथ खूब की मस्ती, पुरुषों का प्रवेश निषेध - Hariyali Amavasya
बाड़मेर में भी भरा तीज का मेला : सावन की हरियाली तीज के मौके पर बुधवार शाम को बाड़मेर शहर के पनघट रोड पर तेज मेले का आयोजन किया गया. कुछ घंटे के लिए ही यहां पर मेला लगता है, लेकिन इस मेले में खरीदारी को लेकर बच्चों और महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ती है. बुधवार को लगे मेले में लोगों ने चाट पकौड़ी, खिलौने, मणिहारी सहित अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जमकर खरीददारी करते हुए मेले का लुत्फ उठाया. स्थानीय दुकानदार मोहनलाल बताते हैं कि पिछले कई सालों से पनघट रोड पर तीज के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है. पिछले 30 सालों से इस तीज के मेले में दुकान लगाते आ रहे हैं.