ETV Bharat / state

गैरसैंण में बजट सत्र नहीं कराने के विरोध में हरीश रावत का मौन व्रत, कहा धामी सरकार को लगी ठंड

Harish Rawat silent fast in Dehradun गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित नहीं कराने पर हरीश रावत नाराज हैं. हरदा ने देहरादून में गांधी पार्क पर मौन उपवास रखकर अपना विरोध जताया. हरीश रावत ने कहा कि हिमालयी सरोकारों को लेकर उत्तराखंड की स्थापना की गई थी, लेकिन धामी सरकार को गैरसैंण में विधानसभा का सत्र कराने में ठंड लग रही है. आप नेता रविंद्र आनंद ने भी विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में नहीं कराये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया.

Harish Rawat silent fast
हरीश रावत प्रोटेस्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 3:58 PM IST

हरीश रावत का मौन व्रत

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र न कराये जाने के विरोध में गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक घंटे का मौन उपवास रखा. उन्होंने सरकार पर गैरसैण की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

सरकार पर प्रदेश की जनता के अपमान का आरोप: हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने वहां सत्र आयोजित ना कराकर प्रदेश की जनता का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण हिमालयी राज्य का प्रतीक रहा है और संसद ने उत्तराखंड को हिमालयी राज्य की परिकल्पना के साथ बनाया गया था. तब इस राज्य का सृजन हिमालयी राज्य के रूप में हुआ. इसलिए इस राज्य का स्वभाव शीतलता, बर्फबारी, ठंड, जंगल, चढ़ाई, वर्षा, पगडंडियों से जुड़ा हुआ रहा है. लेकिन सरकार को अगर गैरसैंण जाने में ठंड लगती है तो इसका अर्थ है कि सरकार हिमालयी राज्य की अवधारणा का अपमान करने में लगी हुई है.

गैरसैंण में बजट सत्र नहीं करने पर हरीश रावत का मौन उपवास: हरीश रावत ने कहा कि जब विधानसभा ने सर्वसम्मति से भविष्य में वहां बजट सत्र का प्रस्ताव रखा था, उसके बावजूद सरकार गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र कराने से पीछे हट रही है. हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने वहां कोई विकास का काम नहीं किया. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में उन्होंने आज विधानसभा के बजट सत्र से पहले मौन उपवास रखकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की है.

हरीश रावत ने कहा सरकार को लगी ठंड: गैरसैंण में सत्र नहीं कराये जाने को लेकर 40 विधायकों के हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखे जाने के सवाल पर हरीश रावत ने साफ किया कि विधायक तो अक्सर पत्र लिखते हैं. वह भी सरकार को कई बार पत्र लिखते हैं, जिस पर सरकार कार्रवाई करती है. लेकिन सरकार को वहां सत्र आयोजित कराने में ठंड लग रही थी इसलिए यह बहाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र को लेकर असमंजस में सरकार, विधायकों ने गैरसैंण में सत्र न आहूत करने को लिखा पत्र

आप नेता रविंद्र ने किया प्रदर्शन: आज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और आप नेता रविंद्र आनंद ने विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में नहीं कराये जाने के विरोध में विधानसभा गेट के बाहर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि उत्तराखंड के विधायकों और मंत्रियों ने विधानसभा सत्र वहां नहीं कराये जाने को लेकर ठंड का बहाना बनाया है. ऐसे में उन्होंने अर्धनग्न होकर विधानसभा गेट के सामने उत्तराखंड बचाओ, गैरसैंण जाओ के नारे के साथ अपनी बात मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और नेताओं तक पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने आइसक्रीम खाते हुए नहाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया और हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: आगामी बजट सत्र को लेकर हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना, बताया हिमालयी राज्य की अवधारणा का अपमान

हरीश रावत का मौन व्रत

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र न कराये जाने के विरोध में गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक घंटे का मौन उपवास रखा. उन्होंने सरकार पर गैरसैण की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

सरकार पर प्रदेश की जनता के अपमान का आरोप: हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने वहां सत्र आयोजित ना कराकर प्रदेश की जनता का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण हिमालयी राज्य का प्रतीक रहा है और संसद ने उत्तराखंड को हिमालयी राज्य की परिकल्पना के साथ बनाया गया था. तब इस राज्य का सृजन हिमालयी राज्य के रूप में हुआ. इसलिए इस राज्य का स्वभाव शीतलता, बर्फबारी, ठंड, जंगल, चढ़ाई, वर्षा, पगडंडियों से जुड़ा हुआ रहा है. लेकिन सरकार को अगर गैरसैंण जाने में ठंड लगती है तो इसका अर्थ है कि सरकार हिमालयी राज्य की अवधारणा का अपमान करने में लगी हुई है.

गैरसैंण में बजट सत्र नहीं करने पर हरीश रावत का मौन उपवास: हरीश रावत ने कहा कि जब विधानसभा ने सर्वसम्मति से भविष्य में वहां बजट सत्र का प्रस्ताव रखा था, उसके बावजूद सरकार गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र कराने से पीछे हट रही है. हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने वहां कोई विकास का काम नहीं किया. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में उन्होंने आज विधानसभा के बजट सत्र से पहले मौन उपवास रखकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की है.

हरीश रावत ने कहा सरकार को लगी ठंड: गैरसैंण में सत्र नहीं कराये जाने को लेकर 40 विधायकों के हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखे जाने के सवाल पर हरीश रावत ने साफ किया कि विधायक तो अक्सर पत्र लिखते हैं. वह भी सरकार को कई बार पत्र लिखते हैं, जिस पर सरकार कार्रवाई करती है. लेकिन सरकार को वहां सत्र आयोजित कराने में ठंड लग रही थी इसलिए यह बहाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र को लेकर असमंजस में सरकार, विधायकों ने गैरसैंण में सत्र न आहूत करने को लिखा पत्र

आप नेता रविंद्र ने किया प्रदर्शन: आज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और आप नेता रविंद्र आनंद ने विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में नहीं कराये जाने के विरोध में विधानसभा गेट के बाहर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि उत्तराखंड के विधायकों और मंत्रियों ने विधानसभा सत्र वहां नहीं कराये जाने को लेकर ठंड का बहाना बनाया है. ऐसे में उन्होंने अर्धनग्न होकर विधानसभा गेट के सामने उत्तराखंड बचाओ, गैरसैंण जाओ के नारे के साथ अपनी बात मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और नेताओं तक पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने आइसक्रीम खाते हुए नहाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया और हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: आगामी बजट सत्र को लेकर हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना, बताया हिमालयी राज्य की अवधारणा का अपमान

Last Updated : Feb 26, 2024, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.