शिमला: हिमाचल विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को झटका लगा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष एवं शिमला शहरी सीट के प्रभारी हरिकृष्ण हिमराल ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिमराल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह राठौर के करीबी हैं. उन्होंने अपना त्यागपत्र कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भेज दिया है, जिसमें हिमराल ने पार्टी के सभी पदों को छोड़ने की घोषणा के पीछे निजी कारण बताए हैं.
बता दें कि हिमाचल में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में में हिमराल कांग्रेस वॉर रूम के उपाध्यक्ष का काम देख चुके हैं. हिमराल के पार्टी के सभी नेताओं के साथ मधुर संबंध रहे हैं. कांग्रेस के वॉर रूम में भी उन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेवारी निभाई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिकृष्ण हिमराल पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर के करीबी रहे हैं. जिस समय कुलदीप राठौर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष थे, उस दौरान हिमराल उनके राजनीतिक सचिव भी रहे हैं. हिमराल ने करीब दो दशकों तक विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी की सेवा की है.
उन्होंने इस्तीफे में राजनीति में विभिन्न पदों पर काम करते हुए कठोर और कड़वी सच्चाई को जाने और समझे जाने का हवाला दिया है. जिसमें उन्हें काफी दिक्कतें पेश आई हैं. ऐसे में पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में किसी भी नेता से कोई शिकायत नहीं रहने की भी बात कही है.
हिमराल ने बताया कि उन्होंने बिना किसी दबाव और किसी से मतभेद के बिना निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. फिलहाल उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: "हमने एक मांगी, जनता ने 4 सीटें झोली में डाल दी, भाजपा का सरकार बनाने का दावा हुआ फेल"