ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने इनामी अपराधी को दिल्ली एयरपोर्ट से किया अरेस्ट, विदेश भगाने की फिराक में था आरोपी - WANTED CRIMINAL ARRESTED

साल 2020 से आरोपी की तलाश कर रही हरिद्वार पुलिस. विदेश भागते समय दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया आरोपी.

delhi
दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (PHOTO- haridwar police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2024, 4:29 PM IST

हरिद्वार: विदेश भागने का प्रयास कर रहे इनामी अपराधी को हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. गिरफ्तार से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन सोशल मीडिया के कारण आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम विनय थापा है.

सोशल मीडिया ने पहुंचा दिया जेल: पुलिस ने मुताबिक आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर अपने फोटो अपडोल कर रहा था. वहीं पुलिस भी आरोपी की हर मूवमेंट पर नजर रख रही थी. पुलिस को शक था कि आरोपी विदेश भाग सकता है. इसीलिए हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश भागने की फिराक में है.

जानकारी पुख्ता होते ही हरिद्वार पुलिस की टीम तत्काल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. इस बेहतर काम के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इंस्पेक्टर एलआईयू नीरज यादव, श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा और एएसआई इरशाद मलिक को शाबाशी दी.

2020 से तलाश कर रही हरिद्वार पुलिस: पुलिस के मुताबिक साल 2020 में उत्तराखंड एसटीएफ ने विनय थापा के साथी हितेश कुमार को 41 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था. इस मामले में पुलिस ने हरिद्वार के श्यामपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की जांच में हितेश कुमार के साथ विनय थापा का नाम भी सामने आया था.

पुलिस ने थापा की गिरफ्तारी के प्रयास किए, लेकिन प्रेमनगर, देहरादून का अधूरा पता होने के कारण उस तक पहुंचना मुश्किल हो गया. लगातार फरार रहने पर पुलिस ने थापा के खिलाफ गैर-जमानती और कुर्की वारंट की अर्जी कोर्ट में दाखिल की, जिसके बाद कोर्ट से आदेश जारी हुए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी पर पहले पांच हजार का इनाम घोषित किया. कई प्रयासों के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने पर 1 मार्च को इनाम की राशि बढ़ाकर दस हजार कर दी गई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना श्यामपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस ने आरोपी की जानकारी एकत्र करने के लिए मुखबीर से भी मदद ली.

पुलिस को पता चला कि आरोपी विनय थापा पहले देहरादून में बाइक का व्यापार करता था और अपने दोस्तों के साथ राजपुर रोड के बार में स्नूकर खेलता था. साल 2019 में विनय की मोटरसाइकिल सीज हुई थी, जो उसके नाम पर ही पंजीकृत थी पुराने रिकार्ड से मिली मोटर साइकिल की जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरटीओ से डेटा लिया. जानकारी के मुताबिक थापा ने अपनी पहचान के लिए पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था.

श्यामपुर पुलिस ने विनय थापा की विदेश यात्रा की योजना को देखते हुए LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी कराने के लिए विभाग से समन्वय किया. 29 अक्टूबर को थापा के खिलाफ LOC जारी किया गया. इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर थापा की ट्रेसिंग हुई, जब वह एक बार फिर विदेश भागने की फिराक में था.

सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस टीम ने तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर इमिग्रेशन ब्यूरो से कागजी कार्रवाही पूरी की और उसे हिरासत में ले लिया. इस महत्वपूर्ण सफलता के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीम की सराहना की.

पढ़ें---

हरिद्वार: विदेश भागने का प्रयास कर रहे इनामी अपराधी को हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. गिरफ्तार से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन सोशल मीडिया के कारण आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम विनय थापा है.

सोशल मीडिया ने पहुंचा दिया जेल: पुलिस ने मुताबिक आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर अपने फोटो अपडोल कर रहा था. वहीं पुलिस भी आरोपी की हर मूवमेंट पर नजर रख रही थी. पुलिस को शक था कि आरोपी विदेश भाग सकता है. इसीलिए हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश भागने की फिराक में है.

जानकारी पुख्ता होते ही हरिद्वार पुलिस की टीम तत्काल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. इस बेहतर काम के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इंस्पेक्टर एलआईयू नीरज यादव, श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा और एएसआई इरशाद मलिक को शाबाशी दी.

2020 से तलाश कर रही हरिद्वार पुलिस: पुलिस के मुताबिक साल 2020 में उत्तराखंड एसटीएफ ने विनय थापा के साथी हितेश कुमार को 41 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था. इस मामले में पुलिस ने हरिद्वार के श्यामपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की जांच में हितेश कुमार के साथ विनय थापा का नाम भी सामने आया था.

पुलिस ने थापा की गिरफ्तारी के प्रयास किए, लेकिन प्रेमनगर, देहरादून का अधूरा पता होने के कारण उस तक पहुंचना मुश्किल हो गया. लगातार फरार रहने पर पुलिस ने थापा के खिलाफ गैर-जमानती और कुर्की वारंट की अर्जी कोर्ट में दाखिल की, जिसके बाद कोर्ट से आदेश जारी हुए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी पर पहले पांच हजार का इनाम घोषित किया. कई प्रयासों के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने पर 1 मार्च को इनाम की राशि बढ़ाकर दस हजार कर दी गई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना श्यामपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस ने आरोपी की जानकारी एकत्र करने के लिए मुखबीर से भी मदद ली.

पुलिस को पता चला कि आरोपी विनय थापा पहले देहरादून में बाइक का व्यापार करता था और अपने दोस्तों के साथ राजपुर रोड के बार में स्नूकर खेलता था. साल 2019 में विनय की मोटरसाइकिल सीज हुई थी, जो उसके नाम पर ही पंजीकृत थी पुराने रिकार्ड से मिली मोटर साइकिल की जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरटीओ से डेटा लिया. जानकारी के मुताबिक थापा ने अपनी पहचान के लिए पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था.

श्यामपुर पुलिस ने विनय थापा की विदेश यात्रा की योजना को देखते हुए LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी कराने के लिए विभाग से समन्वय किया. 29 अक्टूबर को थापा के खिलाफ LOC जारी किया गया. इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर थापा की ट्रेसिंग हुई, जब वह एक बार फिर विदेश भागने की फिराक में था.

सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस टीम ने तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर इमिग्रेशन ब्यूरो से कागजी कार्रवाही पूरी की और उसे हिरासत में ले लिया. इस महत्वपूर्ण सफलता के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीम की सराहना की.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.