हरिद्वार: बदला लेने की धुन में इंसान गलत सही का अंतर करना भी भूल जाता है और अपना बदला पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है. ऐसी ही एक घटना धर्मनगरी हरिद्वार में देखने को मिली. यहां एक शख्स बदला लेने पर ऐसा उतारू हुआ कि उसने अपनी बहन की नाबालिग बेटी को मोहरा बना दिया.
मामला एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने से जुड़ा है. हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने छानबीन करते हुए इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया है. दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोतवाली गंगनहर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया था कि उसका साला अक्सर उसकी नाबालिग बेटी को अपने घर ले जाता था. कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल होने पर उसे जानकारी मिली कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है.
एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने खुद मामले की मॉनिटरिंग करते हुए टीमें गठित की. पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित लड़की के मामा ने एक शख्स मुर्सलीन उर्फ काला से बदला लेने के लिए अपने भांजी का इस्तेमाल किया है. दरअसल, आरोपी मामा की दूसरी बहन के मुर्सलीन के साथ अवैध संबंध थे. इस कारण मुर्सलीन से बदला लेने के मकसद से मामा अपनी बड़ी बहन की नाबालिग बेटी (भांजी) को उसके पास ले गया.
नाबालिग भांजी से दुष्कर्म करते हुए मामा ने मुर्सलीन का वीडियो बना दिया और उसे वायरल कर दिया. एसएसपी ने बताया कि मुर्सलीन की दो शादियां हो चुकी हैं और उसके नाती पोते भी हैं, जिनकी उम्र पीड़िता से भी ज्यादा है. ये जानकारी मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की. फिर मुखबिर की सूचना पर पीड़िता से दुष्कर्म के आरोपी मुर्सलीन उर्फ काला को 5 मई (रविवार) पनियाला रोड रुड़की से दबोच लिया गया.
पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी मुर्सलीन व पीड़िता के मामा 3 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में धारा 363, 376(DB), 354 (ग) IPC व 5(g)(n)/6, 13/14, 16/17 पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया गया है. गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया कि पीड़िता के सगे मामा ने एक षड़यंत्र के तहत वो वीडियो बनाया था. वीडियो बनाने का उसका मकसद ये था कि वो अपनी दूसरी बहन के साथ आरोपी मुर्सलीन के नाजायज संबंध से गुस्से में था और उससे बदला लेना चाहता था.
वीडियो बनाने वाले पीड़िता के मामा समेत वीडियो वायरल करने वाले अन्य लोगों की पुलिस अभी तलाश कर रही है. करीब 12 वर्षीय बच्ची से जुड़ा बेहद संवेदनशील मामला होने के चलते एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-