ETV Bharat / state

पत्नी के शौक पूरे करने के लिए चोर बन गया पांचवी पास युवक, मास्टर चाबी को बनाया 'हथियार'

वाहन चोर से चोरी की 12 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद, ये बाइकें उत्तराखंड के साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश की हैं.

HARIDWAR VEHICLE THEFT
हरिद्वार वाहन चोरी की घटनाएं (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

हरिद्वार: बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस अभियान में न केवल हरिद्वार पुलिस ने चोरी की गई 13 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, बल्कि गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर अपराध की पूरी कहानी भी उजागर की है. आरोपी पत्नी के शौक पूरे करने के लिए चोरी के धंधे में उतरा था.

दरअसल हरिद्वार में पिछले कुछ महीनों से वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और एसपी देहात स्वप्न किशोर के साथ की गई बैठकों में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. बीती 4 नवंबर को शकील, निवासी बुड्डाहेडी पथरी हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी स्प्लेंडर बाइक पीठ बाजार सेक्टर-4 से चोरी हो गई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जानकारी जुटाई. चोरों की खोजबीन शुरू की. रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में गठित पुलिस की संयुक्त टीम ने रेगुलेटर पुल सुमननगर पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध विकास कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पीठ बाजार से चोरी की गई बाइक बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
वह केवल पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है, लेकिन अपराध की दुनिया में कई मुकदमों में शामिल रहा है. उसने वर्ष 2022 में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में अमन ज्वेलर्स डकैती कांड में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा, विकास चोरी, डकैती, और गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग दर्जन भर मामलों में आरोपी है.
वि

विकास चोरी के लिए मास्टर की का इस्तेमाल करता था, जिससे वह मोटरसाइकिलों को आसानी से अनलॉक करता था. उसने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे पीठ बाजार, मेला ग्राउंड, और अस्पतालों के बाहर से मोटरसाइकिलें चुराता था, ताकि किसी को उस पर शक न हो. चोर गिरोह की पसंदीदा बाइक मॉडल स्प्लेंडर, टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स, और बजाज प्लैटिना हैं. विकास इन बाइकों को 8,000 से 10,000 रुपये में बेचता था.

उसने पुलिस का बताया कि वह चोरी की हुई बाइकों को शिवालिक नगर के पास झाड़ियों में छिपा देता था. मौका मिलने पर वह एक-एक कर बाइकों को रुड़की ले जाकर बेचने की योजना बना रहा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों से 12 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं. बरामद दोपहिया वाहनों में कुछ उत्तराखंड के विभिन्न थानों के साथ-साथ हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी संबंधित पाए गए हैं.

पढे़ं- चोरी की बाइकों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर, पलक झपकते ही साफ कर देता था मोटर साइकिल

हरिद्वार: बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस अभियान में न केवल हरिद्वार पुलिस ने चोरी की गई 13 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, बल्कि गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर अपराध की पूरी कहानी भी उजागर की है. आरोपी पत्नी के शौक पूरे करने के लिए चोरी के धंधे में उतरा था.

दरअसल हरिद्वार में पिछले कुछ महीनों से वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और एसपी देहात स्वप्न किशोर के साथ की गई बैठकों में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. बीती 4 नवंबर को शकील, निवासी बुड्डाहेडी पथरी हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी स्प्लेंडर बाइक पीठ बाजार सेक्टर-4 से चोरी हो गई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जानकारी जुटाई. चोरों की खोजबीन शुरू की. रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में गठित पुलिस की संयुक्त टीम ने रेगुलेटर पुल सुमननगर पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध विकास कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पीठ बाजार से चोरी की गई बाइक बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
वह केवल पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है, लेकिन अपराध की दुनिया में कई मुकदमों में शामिल रहा है. उसने वर्ष 2022 में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में अमन ज्वेलर्स डकैती कांड में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा, विकास चोरी, डकैती, और गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग दर्जन भर मामलों में आरोपी है.
वि

विकास चोरी के लिए मास्टर की का इस्तेमाल करता था, जिससे वह मोटरसाइकिलों को आसानी से अनलॉक करता था. उसने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे पीठ बाजार, मेला ग्राउंड, और अस्पतालों के बाहर से मोटरसाइकिलें चुराता था, ताकि किसी को उस पर शक न हो. चोर गिरोह की पसंदीदा बाइक मॉडल स्प्लेंडर, टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स, और बजाज प्लैटिना हैं. विकास इन बाइकों को 8,000 से 10,000 रुपये में बेचता था.

उसने पुलिस का बताया कि वह चोरी की हुई बाइकों को शिवालिक नगर के पास झाड़ियों में छिपा देता था. मौका मिलने पर वह एक-एक कर बाइकों को रुड़की ले जाकर बेचने की योजना बना रहा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों से 12 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं. बरामद दोपहिया वाहनों में कुछ उत्तराखंड के विभिन्न थानों के साथ-साथ हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी संबंधित पाए गए हैं.

पढे़ं- चोरी की बाइकों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर, पलक झपकते ही साफ कर देता था मोटर साइकिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.