लक्सर: मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाए जाने को लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नशा तास्करों गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से स्मैक बरामद की गई है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में देर रात पुलिस को लक्सर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी होने की सूचना मिली. सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला टीम के साथ तस्कर की लोकेशन पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए दो तस्करों को हिरासत में ले लिया. तलाशी में तस्करों के कब्जे से 12.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तस्करों की पहचान कुर्बान पुत्र सलीम निवासी सहारनपुर और वसीम पुत्र जूलफान निवासी सहारनपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है. दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
चाकू और तमंचे के साथ तीन गिरफ्तार: वहीं लक्सर पुलिस में अलग-अलग मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो आरोपियों को अवैध चाकू और तीसरे आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों का चालान कर जेल भेज दिया है.
बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे तीनों: वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला में बताया कि कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आशीष और सोहित निवासी इमलीखेड़ को अवैध चाकू के साथ कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा है. वहीं एक युवक मोहित को 12 बोर के तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. ये सभी क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी के थलीसैंण से लापता नाबालिग छात्रा कोटद्वार में मिली, टीचर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज